वायनाड से रायबरेली आए राहुल को PM ने दी सांत्वना, उधर मोदी को मिला संत का आर्शीवाद- WATCH VIDEO

राहुल गांधी के केरल के वायनाड के बाद रायबरेली से चुनाव लड़ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि डरो मत, भागो मत।

 

Vivek Kumar | Published : May 3, 2024 6:54 AM IST / Updated: May 03 2024, 04:00 PM IST

बर्धमान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बर्धमान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा। केरल के वायनाड में मतदान के बाद राहुल गांधी ने एक और सीट उत्तर प्रदेश के रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। आज वह नामांकन करने वाले हैं। इसपर नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी से कहा, "डरो मत, भागो मत।"

 

Latest Videos

 

जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "मीडिया के कई साथी एक्सपर्ट्स के साथ अब भी ये अनुमान लगा रहे हैं कि चुनाव कौन जीतेगा। अब न किसी ओपिनियन पोल की जरूरत है और न एग्जिट पोल की। मैं उन्हें कबसे बता रहा हूं, देश बता रहा है कि परिणाम साफ है। मैंने तो पहले ही संसद में कहा था कि इनकी सबसे बड़ी नेता चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं करेंगी, वो डर के मारे भाग जाएंगी। वो भागकर राजस्थान गईं और राजस्थान से राज्यसभा में आईं।

राहुल गांधी से पीएम ने कहा, "मत, भागो मत"

पीएम ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, "मैंने पहले ही बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हारने वाले हैं। हार के डर से जैसे ही वायनाड में मतदान समाप्त होगा वो दूसरी सीट खोजने लग जाएंगे। अब दूसरी सीट पर भी उनके सारे चेले-चपाटे कह रहे थे अमेठी आएंगे, अमेठी आएंगे, लेकिन अमेठी से भी इतना डर गए कि वहां से भागकर अब रायबरेली में रास्ता खोज रहे हैं। ये लोग घूम-घूमकर सबको कहते हैं डरो मत, मैं भी आज उन्हें कहता हूं और बड़े जी भरके कहता हूं अरे डरो मत, भागो मत।"

पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है कांग्रेस
नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है। वो पहले से कम सीटें लड़ रहे हैं। अब देश समझ रहा है। ये लोग चुनाव जीतने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं ये सिर्फ और सिर्फ देश को बांटने के लिए चुनाव के मैदान का उपयोग कर रहे हैं। इंडी गठबंधन सिर्फ एक वोट बैंक के लिए समर्पित है। हम सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम करने वाले लोग हैं।”

 

 

यह भी पढ़ें- रायबरेली से राहुल गांधी ने दाखिल किया नामांकन, किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी से भरा पर्चा

बर्धमान में पीएम को मिला संत का आशीर्वाद

बर्धमान में चुनावी सभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को संत का आशीर्वाद मिला। एक संत रुद्राक्ष की माला लिए दोनों हाथ उठाए हुए थे। यह देखकर नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण को थोड़ी देर के लिए रोका। उन्होंने संत से कहा, "महात्मा जी, आप प्रसाद लेकर आए है?" इसपर संत ने हां में सिर हिलाया। पीएम ने कहा, "अच्छा, भाई हमारे कैमरामैन वो प्रसाद ले लीजिए। मुझे मिल जाएगा। माला आपकी मिल जाएगी। इस उम्र में आप इतना आशीर्वाद दे रहे हैं। मैं यहां से हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं।"

यह भी पढ़ें- 'कांग्रेस और पाकिस्तान की पार्टनरशिप एक्सपोज हो चुकी', पीएम मोदी ने बताया क्या है दोनों का कनेक्शन...

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts