मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम उम्मीदवार बताए जाने से नाराज नीतीश को राहुल गांधी ने किया फोन, हुई ये बातें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन किया है। विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रधानमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट किए जाने से नीतीश कुमार नाराज बताए जा रहे हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) से पहले विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर एक राय नहीं है। दिल्ली में INDIA की बैठक में टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम पीएम के चेहरे के रूप में आगे बढ़ाया। बताया जा रहा है कि इससे बिहार के सीएम और जदयू नेता नीतीश कुमार नाराज हो गए हैं।

नीतीश को मनाने के लिए राहुल गांधी ने शुक्रवार को उन्हें फोन किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री पद के चेहरे के लिए खड़गे का नाम प्रस्तावित किये जाने पर राहुल ने कांग्रेस का रुख स्पष्ट किया। बनर्जी और केजरीवाल ने कहा था कि खड़गे देश के पहले दलित पीएम हो सकते हैं। विपक्ष की ओर से खड़गे को पीएम का चेहरा बनाने पर फैसला नहीं हुआ है।

Latest Videos

खड़गे ने कहा- पहले जीतना महत्वपूर्ण

MDMK नेता वाइको सहित कई नेताओं ने INDIA की बैठक के बाद कहा कि खड़गे ने नेताओं से कहा कि पहले जीतना और गठबंधन की ताकत बढ़ाना महत्वपूर्ण है। बाकी सब कुछ बाद में तय किया जा सकता है। राहुल गांधी और नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर INDIA गठबंधन की ताकत को लेकर भी बातचीत की।

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने पार्टियों के लिए जारी किया दिशानिर्देश, किसी को लूला-काना कहा तो हो सकती 5 साल की जेल

नीतीश ने राहुल से कहा-कांग्रेस के मंत्रियों की संख्या बढ़ाने को हैं तैयार

नीतीश के साथ बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में पूछा। राहुल ने नीतीश से कहा कि उन्हें नहीं पता था कि बैठक के दौरान खड़गे के संबंध में प्रस्ताव लाया जाएगा। राहुल ने पीएम के रूप में नीतीश कुमार के काम की तारीफ की। नीतीश ने राहुल से कहा कि वह किसी भी समय मंत्रिमंडल में कांग्रेस के मंत्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए तैयार हैं। सूत्रों के अनुसार नीतीश ने कहा कि लालू यादव की तरफ से स्थिति साफ नहीं किए जाने के चलते कैबिनेट विस्तार में देर हो रही है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा से फिर 3 सांसदों का हुआ संस्पेंशन, अबतक 146 संसद सदस्य हो चुके निलंबित

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम