कांग्रेस जिन बिलों को बता रही किसान विरोधी...उन्हीं की तरफदारी करते दिखे राहुल, 6 साल पुराना वीडियो वायरल

कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2020 और मूल्य आश्वासन पर किसान (बंदोबस्ती और सुरक्षा) समझौता और कृषि सेवा विधेयक 2020 को लेकर मोदी सरकार और विपक्ष आमने सामने है। कांग्रेस इन बिलों को कांग्रेस विरोधी बता रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2020 5:56 AM IST / Updated: Sep 19 2020, 03:49 PM IST

नई दिल्ली. कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2020 और मूल्य आश्वासन पर किसान (बंदोबस्ती और सुरक्षा) समझौता और कृषि सेवा विधेयक 2020 को लेकर मोदी सरकार और विपक्ष आमने सामने है। कांग्रेस इन बिलों को कांग्रेस विरोधी बता रही है। वहीं, भाजपा का कहना है कि कांग्रेस जिन बिलों का विरोध कर रही है, उन्हें पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था। 

इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो 2014 का है। इसमें वे एक चैनल में बातचीत में इन्हीं बदलावों की तारीफ करते दिख रहे हैं, जिनका आज उनकी पार्टी विरोध कर रही है।

 

मोदी ने भी साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन बिलों को लेकर कांग्रेस पर निशान साधा। उन्होंने शुक्रवार को कहा, 'कल लोकसभा में किसानों से जुड़ा एक बिल पास हुआ है, जिससे किसानों को बंधनों से मुक्ती मिलेगी। अब किसानों को छूट मिलेगी और बिचौलियों से बचाव हुआ है। जिन लोगों ने देश पर सालों तक राज किया है, आज वही लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं और किसानों से झूठ बोल रहे हैं।' 

पीएम ने कहा कि 'जिन लोगों ने सत्ता चलाई और अपने मेनिफेस्टो में शामिल किया, अब उसी पर राजनीति कर रहे हैं।' पीएम ने कहा कि 'कुछ लोगों को ये पसंद नहीं है कि किसानों को नया अवसर मिल रहा है। MSP को लेकर बड़ी बातें की जा रही हैं, लेकिन कभी अपना वादा पूरा नहीं किया।'

क्या है बिल में?
केंद्र सरकार का पक्ष है कि इस विधेयक से किसान अपनी मर्जी के मालिक होंगे। वे अपने माल को कहीं भी किसी को बेच सकता है। सरकार का कहना है कि इससे कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आएगा। इसके चलते खेती में निजी निवेश होगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं, राज्यों के अधिनियम के अंतर्गत संचालित मंडियां भी राज्य सरकारों के अनुसार चलती रहेगी।

क्यों हो रहा विरोध?
वहीं, इस बिल का विरोध भी हो रहा है। किसानों और व्यापारियों मंडियां खत्म होने की आशंका है। वहीं, विपक्ष का कहना है कि इस बिल के जरिए केंद्र सरकार एमएसपी हटाना चाहती है। जबकि भाजपा का कहना है कि ये आरोप पूरी तरह गलत है। 

राहुल के पीएम मोदी से कड़े सवाल, देखें वीडियो 

"

Share this article
click me!