सिंधिया के जाने पर राहुल गांधी हुए भावुक, कहा, मेरे साथ कॉलेज में थे, वह इकलौते ऐसे नेता थे जो...

कांग्रेस में 18 साल रहने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए हैं। राहुल गांधी ने इसपर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, "ज्योतिरादित्य सिंधिया इकलौते ऐसे शख्स थे, जो कभी भी मेरे घर आ सकते थे। वह मेरे साथ कॉलेज में थे।" 

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2020 11:53 AM IST / Updated: Mar 11 2020, 06:11 PM IST

नई दिल्ली. कांग्रेस में 18 साल रहने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए हैं। राहुल गांधी ने इसपर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, "ज्योतिरादित्य सिंधिया इकलौते ऐसे शख्स थे, जो कभी भी मेरे घर आ सकते थे। वह मेरे साथ कॉलेज में थे।" मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संसद से निकलने के दौरान एक अनौपचारिक बातचीत में राहुल गांधी ने यह बात कही।

राहुल गांधी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ग्वालियर में। 15 अक्टूबर 2018 की तस्वीर।

जेपी नड्डा ने दिलाई भाजपा की सदस्यता
भाजपा मुख्यालय पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को सदस्यता दिलाई। भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सबसे पहले पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का धन्यवाद किया। बता दें कि सिंधिया ने मंगलवार को ट्वीट कर कांग्रेस छोड़ने की जानकारी दी थी। वह 4 बार गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद रहे। 18 साल तक कांग्रेस में सांसद रहने के अलावा केंद्रीय मंत्री भी रहे।

Image

29 अक्टूबर 2018 को उज्जैन में महाकाल मंदिर में राहुल गांधी के साथ सिंधिया।

सिंधिया ने कांग्रेस पर लगाए आरोप
भाजपा में शामिल होने के बाद सिंधिया ने कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगा दी। सबसे पहले उन्होंने अपने पिता को याद किया और कहा, "मेरे जीवन में दो तारीखें बहुत महत्वपूर्ण रहीं। एक 30 सितंबर 2001 जब मैंने अपने पूज्य पिताजी को खोया। दूसरा दिन 10 मार्च 2020, जो उनकी 75वीं वर्षगांठ थी, जहां जीवन में एक नई परिकल्पना, एक नए मोड़ का सामना करके एक निर्णय मैंने लिया।"

17 जुलाई 2017 को संसद भवन में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान वोट डालने के बाद राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सोनिया गांधी।

सिंधिया ने कहा, कांग्रेस ने मेरा सपना तोड़ दिया
सिंधिया ने कांग्रेस पर आरोप लगाया, "मध्य प्रदेश में 2018 में एक सपना पिरोया था, जब वहां सरकार बनी। लेकिन 18 महीने में वो सारे सपने बिखर गए। मध्य प्रदेश में चाहे वो किसानों के ऋण माफ करने की बात हो, पिछले फसल का बोनस न मिलना हो, ओलावृष्टि से नष्ट फसल आदि का भी मुआवजा अब तक नहीं मिल पाया है।"

Image

राहुल गांधी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया। 2 नवंबर 2016 की तस्वीर। 

Share this article
click me!