दिल्ली चुनाव में मर्यादा हुई तार तार; राहुल बोले, 6 महीने बाद मोदी घर से निकलेगा तो युवा डंडा मारेगा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हौज रानी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बेहद आपत्तिनजक बातें कह दीं। 'ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2020 2:20 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में नेताओं के बिगड़े बोल बढ़ते जा रहे हैं। नेताओं के विवादित बयान अपने चरम पर है। इस चुनाव में नेताओं ने ऐसे-ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है, जिसके बाद चुनाव आयोग को नेताओं पर बैन लगाने की कार्रवाई की गई। इसी क्रम में अब एक बार फिर आपत्तिजनक टिप्पणी का ताजा मामला सामने आया है। जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हौज रानी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बेहद आपत्तिनजक बातें कह दीं। 

क्या कहा राहुल गांधी ने 

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा। हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता।'

राहुल गांधी ने कहा कि सब लोग चाहते हैं कि चीन को कोई न कोई बैलेंस करे। व्यापारियों ने अपना पैसा चीन में डाला और वहां वायरस हो गया। चीन की सब फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं। पूरी दुनिया कह रही है कि हम अपना पैसा हिंदुस्तान में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, लेकिन देश में बढ़ती हिंसा और नफरत के कारण इन्वेस्टर पीछे हट जा रहे हैं। 

राष्ट्रभक्ति को लेकर बोला हमला 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कोंडली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। राहुल ने कहा, पीएम मोदी और केजरीवाल जी लोगों को राष्ट्रभक्ति पढ़ा रहे हैं, लेकिन इसकी कोई जरूरत नहीं है, क्यों कि देश का हर नागरिक राष्ट्रभक्त है। यह केवल लोगों को बांटने का तरीका है।राहुल ने कहा, पांच साल से देश का माहौल बिगड़ गया है। बहुत से लोग इसका कारण नरेंद्र मोदी, RSS और BJP को बताएंगे। 

Share this article
click me!