राहुल गांधी के भाषण पर उठा सवाल-क्या कांग्रेस में दलित-OBC पदाधिकारी हैं कम ?

राहुल गांधी के बजट भाषण में दलित-ओबीसी अधिकारियों के प्रतिनिधित्व पर सवाल उठाने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। बीजेपी समर्थक कांग्रेस की विभिन्न समितियों में दलितों-ओबीसी और आदिवासियों के प्रतिनिधित्व पर सवाल उठा रहे हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 29, 2024 1:36 PM IST / Updated: Jul 29 2024, 07:07 PM IST

Rahul Gandhi Lok Sabha speech row: राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में बजट पर अपना स्पीच दिया। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए बजट 2024 के हलवा सेरेमनी के दौरान दलित और ओबीसी अधिकारियों के प्रतिनिधित्व को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सवाल खड़े किए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी तो हमलावार है ही साथ साथ सोशल मीडिया पर भी कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बीजेपी समर्थक ग्रुप्स द्वारा कांग्रेस की विभिन्न कमेटियों में दलितों-ओबीसी और आदिवासी प्रतिनिधित्व को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

 

Latest Videos

 

एक्स पर विजय पटेल ने राहुल गांधी की टीम में दलित या ओबीसी की बताई संख्या

सोशल मीडिया पर विजय पटेल नामक एक यूजर की हैंडल से राहुल गांधी और कांग्रेस से कई सवाल पूछे गए हैं। दावा किया गया है कि कांग्रेस में भी दलितों-पिछड़ों और अल्पसंख्यकों-आदिवासियों को प्रतिनिधित्व नहीं मिलता है।

एक्स हैंडल पर विजय पटेल नामक यूजर ने लिखा: राहुल गांधी और कांग्रेस हिंदुओं को बांटना चाहते हैं और इसीलिए वे वित्त मंत्रालय में अधिकारियों की जाति पूछकर दलितों और ओबीसी को भड़का रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि राहुल और कांग्रेस की टीम में केवल 2 या 3 ओबीसी और दलित हैं। उन्हें खुद से शुरुआत करनी चाहिए। आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए हिंदुओं के सामाजिक ताने-बाने के साथ खेल रहे हैं और उन्हें हिंदुओं के साथ नहीं खेलना चाहिए क्योंकि वे हिंदू धर्म से संबंधित नहीं हैं।

ओनली फैक्ट इंडिया ग्रुप के संस्थापक ने पूछा कि कांग्रेस की प्रचार और प्रकाशन समिति में कितने दलित, ओबीसी और आदिवासी हैं? कांग्रेस की भविष्य की चुनौतियों पर विचार करने के लिए समूह में कोई आदिवासी, दलित या ओबीसी क्यों नहीं है? चुनाव पूर्व गठबंधन उप-समूह में कितने दलित, ओबीसी और आदिवासी हैं? अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति में कितने दलित, ओबीसी और आदिवासी हैं?

यह भी पढ़ें:

चक्रव्यूह से लेकर शिव की बारात तक...लोकसभा में राहुल गांधी के टॉप 10 कोट्स

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ