बसपा सांसद के आवास पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने काफी देर तक दानिश अली से बातचीत की है। मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दूकान।
Ramesh Bidhuri controversial statement: संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा सांसद कुंवर दानिश अली को अमर्यादित व्यवहार और धर्म के नाम पर गाली देने के बाद राजनीतिक गरमा गई है। शुक्रवार को सांसद दानिश अली से मिलने राहुल गांधी पहुंचे। बसपा सांसद के आवास पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने काफी देर तक दानिश अली से बातचीत की है। मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दूकान।
राहुल गांधी ने ट्वीटर पर फोटो पोस्ट किया
राहुल गांधी शुक्रवार की शाम को दिल्ली स्थित बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के आवास पर पहुंचे। यहां उनके साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। दानिश अली ने राहुल गांधी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। राहुल गांधी ने दानिश को गले लगा लिया। ट्वीटर पर राहुल गांधी ने बातचीत करते और गले लगते फोटो शेयर किया है। कैप्शन में लिखा- 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान'।
दानिश अली को बीजेपी सांसद बिधूड़ी ने संसद में अपशब्द कहे
यूपी के अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर जीतकर कुंवर दानिश अली संसद पहुंचे हैं। गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर स्पेशल सेशन में डिबेट चल रहा था। इसी दौरान रमेश बिधूड़ी ने सांसद दानिश अली को गालियां देते हुए चुप कराते दिखे। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान से राजनीति गरमा गई। हालांकि, विपक्ष के हंगामा के बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांग ली। उधर, स्पीकर ओम बिरला ने इस प्रकरण को दोबारा न दोहराने की नसीहत देते हुए बिधूड़ी को चेतावनी दी।
दानिश अली का ओम बिरला को लेटर…
बसपा से लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली ने बताया कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र भेजकर अनुरोध किया था कि वह बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करें। अली ने कहा कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि लोकसभा अध्यक्ष स्थिति का समाधान करेंगे। हर विवरण का दस्तावेजीकरण किया गया है। हालांकि, अगर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई और मेरे अधिकारों की रक्षा नहीं की गई तो मैं लोकसभा सदस्यता छोड़ने पर विचार करूंगा। पढ़िए पूरा लेटर