रामेश्वर से राहुल गांधी ने की मुलाकात: पूरे परिवार का लंच खुद परोसा, मुलाकात पर बोले-सुदामा ने आज कृष्ण से मुलाकात की

Published : Aug 18, 2023, 09:44 PM ISTUpdated : Aug 18, 2023, 09:52 PM IST
Rahul Gandhi with Vegetable vendor Rameshwar

सार

राहुल गांधी ने रामेश्वर को परिवार समेत लंच पर बुलाया। खुद अपने हाथों से भोजन परोसा और लंबी बातचीत की। इस मुलाकात से गदगद सब्जी विक्रेता रामेश्वर ने अविस्मरणीय करार देते हुए कहा कि यह सुदामा की कृष्ण से मुलाकात जैसा है।

Vegetable Vendor Rameshwar met Rahul Gandhi: टमाटर की बढ़ती कीमतों पर सवाल का जवाब देते हुए बेहद भावुक होकर जवाब देते हुए आंखें डबडबा देने वाले वाले रामेश्वर की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल है। आर्थिक तंगी की वजह से कुछ दिनों पहले ही सुर्खियों में आए रामेश्वर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुलाकात की है। राहुल गांधी ने रामेश्वर को परिवार समेत लंच पर बुलाया। खुद अपने हाथों से भोजन परोसा और लंबी बातचीत की। इस मुलाकात से गदगद सब्जी विक्रेता रामेश्वर ने अविस्मरणीय करार देते हुए कहा कि यह सुदामा की कृष्ण से मुलाकात जैसा है।

रामेश्वर के परिजन को कराया भोजन

रामेश्वर बीते सोमवार को अपनी पत्नी और बेटी के साथ राहुल गांधी के बुलावे पर उनके घर पहुंचे थे। राहुल गांधी ने अपने हाथों से दोपहर का भोजन परोसा। उन्होंने रामेश्वर और उनकी पत्नी-बेटी से लंबी बातचीत भी की। राहुल गांधी ने बातचीत का वीडियो शेयर किया है।

 

 

अपने दिल से बोलना कमजोरी नहीं...

राहुल गांधी के घर पहुंचे रामेश्वर ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा: मैं इस समाज में अब और नहीं रहना चाहता। इस पर राहुल ने कहा: फिर से ऐसा मत कहना। अपने दिल से बोलना कमजोरी नहीं है, यह ईमानदारी है। दूसरे क्या कहते हैं, इसके बारे में मत सोचो। आप केवल सच्चाई का पालन करें। राहुल गांधी ने बातचीत का वीडियो शेयर किया तो रामेश्वर की बेटी भी उनके साथ बैठी दिख रही है। लंच के दौरान वीडियो में रामेश्वर अपनी पत्नी के साथ बैठे हैं और राहुल गांधी उनको खाना परोस रहे हैं। खाना परोसते राहुल गांधी से वह कहते हैं: वह (मेरी पत्नी) आज उपवास कर रही है। गांधी ने तुरंत पूछा कि क्या उसे फल खाने की अनुमति है। वह उनके लिए कुछ फल लाते हैं।

ट्वीटर पर राहुल गांधी ने किया साझा दर्द

वीडियो शेयर करते हुए ट्वीटर पर राहुल गांधी ने लिखा: रामेश्वर जी उस भारत की आवाज हैं जिसके दर्द, मुद्दे और चुनौतियां आज मुख्यधारा की बहस से बहुत दूर हैं। यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उस भारत की आवाज सुनें और उन संघर्षों से लड़ने में मदद करें। वीडियो में जब रामेश्वर राहुल गांधी को सर कहते हैं तो राहुल ऐसा करने से मना करते हैं। राहुल ने कहा: आप मुझे सर क्यों बुला रहे हैं? मेरा नाम राहुल है, मुझे उसी नाम से बुलाएं।

रामेश्वर ने कहा- सुदामा से कृष्ण की मुलाकात...

रामेश्वर ने मुलाकात की तुलना सुदामा की कृष्ण से हुई मुलाकात से की। रामेश्वर ने कहा कि वह कितने भाग्यशाली हैं कि उन्हें यह अवसर मिला। वीडियो में गांधी ने उनसे उनके संघर्षों के बारे में और पूछा। रामेश्वर ने कहा कि कांग्रेस नेता उनके दर्द को समझते हैं और वह भाग्यशाली हैं कि उनकी मेजबानी मिली।

राहुल गांधी ने लिखा-रामेश्वर एक जीवंत व्यक्ति जिनमें करोड़ों मिलनसार भारतीयों की झलक

यूट्यूब पर अपने वीडियो के साथ एक लंबी पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि वह अपनी राष्ट्रव्यापी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने के बाद से लोगों को सुन रहे हैं। आर्थिक रूप से गरीब, लेकिन दिल से बहुत अमीर, रामेश्वर जी - जब तक बातचीत हुई, उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रही। उन्होंने टूटी उम्मीदों की कहानियां सुनाईं लेकिन जिम्मेदारी का एहसास भी है। उनका साहस वास्तव में आशा की एक सुनहरी किरण है। राहुल गांधी ने लिखा कि रामेश्वर एक जीवंत व्यक्ति हैं जिनमें करोड़ों भारतीयों के मिलनसार स्वभाव की झलक देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें:

बिहार में जाति आधारित जनगणना की खिलाफत करने वालों से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा-जाति या उपजाति बताने में नुकसान क्या है?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली