
Rahul Gandhi in Gujarat: नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद शनिवार को पहली बार राहुल गांधी गुजरात पहुंचे। यहां वह गेमिंग जोन हादसा के शिकार हुए परिवारों से मुलाकात किए। राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए राहुल गांधी ने यह दावा किया कि गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछला चुनाव कांग्रेस ठीक से लड़ नहीं पाई थी लेकिन तीन महीने की मेहनत में शानदार प्रदर्शन किया। राहुल ने कहा कि अभी तीन साल का मौका है और हम बेहतर प्रदर्शन के लिए अभी से लग जाएंगे। हालांकि, राहुल गांधी के गुजरात चुनाव को लेकर दावा को लेकर सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो शेयर कर उनको ट्रोल किया जा रहा है।
क्यों सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का शेयर हो रहा पुराना वीडियो?
दरअसल, राहुल गांधी ने गुजरात दौरे पर यह दावा किया कि वह अगली बार गुजरात में सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को हराएगी और सरकार भी बनाएगी। राहुल के इस दावे पर उनके पुराने वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं इसमें भी राहुल पूर्व के दो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सरकार बनाने का दावा करते नजर आ रहे हैं। 2017 में मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा था कि गुजरात में कांग्रेस सरकार बनाएगी। कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने जा रही है। लेकिन 2017 में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। इसी तरह राहुल गांधी ने 2022 में यह दावा किया था कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है लेकिन कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था और बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाया था। इस बार भी राहुल गांधी यह दावा कर रहे कि वह पूर्ण बहुमत के साथ गुजरात में सरकार बनाएंगे।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.