राहुल गांधी का सुझाव-नई संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी नहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करें

28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बीते दिनों उनको उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया था।

Dheerendra Gopal | Published : May 21, 2023 10:11 AM IST / Updated: May 21 2023, 11:24 PM IST

New Parliament inauguration: देश की नई संसद भवन बनकर तैयार है। 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बीते 18 मई को उनको उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया था। रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद भवन के उद्घाटन को लेकर नई मांग कर दी है। राहुल गांधी ने कहा कि देश के नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा कराया जाना चाहिए, न कि पीएम नरेंद्र मोदी से। उधर, कांग्रेस सहित अन्य कई विपक्षी दलों ने भी न्यू पॉर्लियामेंट हाउस के उद्घाटन पर सवाल उठाया है।

कांग्रेस ने भी उठाया सवाल…राष्ट्र निर्माताओं का होगा अपमान

कांग्रेस ने कहा- 28 मई को हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की जयंती है। इसी दिन नए संसद भवन का उद्घाटन करना राष्ट्र निर्माताओं का अपमान है। राष्ट्र के निर्माण में जिन्होंने अपना खून पसीना बहाया उसका कद्र केंद्र सरकार को करना चाहिए और उद्घाटन कैंसिल करना चाहिए।

नई संसद भवन में है कई खूबियां…28 महीने में ही बनकर हुआ तैयार

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बन रहे नए संसद भवन व अन्य प्रोजेक्ट्स की आधारशिला 10 दिसंबर 2020 को पीएम मोदी ने रखी थी। नई दिल्ली के दिल में यह नया संसद भवन यानि न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग 64,500 वर्ग मीटर एरिया में फैला है। नई संसद भवन 4 मंजिला बनाया गया है। इसमें 3 दरवाजे हैं। इसे तीन नामों से जाना जाएगा-ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार। यहां वीवीआईपी व सांसदों के लिए अलग एंट्री है। इस भवन पर भूकंप का असर नहीं होगा। यह पुरानी संसद से 17 हजार वर्गमीटर बड़ा है। नई संसद की डिजाइन जाने माने आर्किटेक्ट बिमल पटेल ने तैयार किया है। इसका शेप तिकोना है। जबकि पुरानी पार्लियामेंट बिल्डिंग का आकार गोलाकार है। 15 जनवरी 2021 से निर्माण इसका शुरू हुआ था और रिकॉर्ड 28 महीने में बनकर तैयार है। पढ़िए पूरी डिटेल खबर…

Read more Articles on
Share this article
click me!