बालासोर छात्रा की मौत पर बौखलाए राहुल गांधी, कहा- "ये सिस्टम की हत्या.."

Published : Jul 15, 2025, 02:48 PM IST
Rahul Gandhi

सार

Rahul Gandhi On Balasore Student Death: ओडिशा के बालासोर में प्रोफेसर की प्रताड़ना से तंग आकर फकीर मोहन कॉलेज की एक छात्रा ने आत्मदाह कर लिया। इस पर राहुल गांधी ने सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये हत्या सिस्टम ने की है।

Rahul Gandhi On Balasore Student Death: ओडिशा के बालासोर में एक कॉलेज छात्रा ने सीनियर प्रोफेसर की प्रताड़ना से परेशान होकर खुद को आग लगा ली। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराई गई छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ओडिशा सरकार और बीजेपी को घेरते हुए कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सिस्टम की नाकामी और हत्या है।

छात्रा की मौत पर भड़के राहुल गांधी

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "ओडिशा में इंसाफ के लिए लड़ने वाली एक बहादुर बेटी की मौत, सीधे-सीधे बीजेपी के सिस्टम द्वारा की गई हत्या है। उसने यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। उल्टा उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया और बार-बार अपमानित किया गया। जिन लोगों को उसकी रक्षा करनी थी, वही उसे तोड़ते रहे।"

 

 

नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा, "मोदी जी, चाहे ओडिशा हो या मणिपुर देश की बेटियां जल रही हैं, टूट रही हैं और दम तोड़ रही हैं। और आप खामोश हैं। देश को आपकी चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए। भारत की बेटियों को सुरक्षा और इंसाफ चाहिए।"

बता दें कि छात्रा ने आत्मदाह से करीब 10 दिन पहले चेतावनी दी थी। उसने यौन उत्पीड़न की कई बार शिकायत भी की लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब इस मामले में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Kashmir Encounter: सिंहपोरा में आतंकियों से मुठभेड़ में 8 जवान घायल, घाटी में 35 आतंकियों के छुपे होने की आशंका
PM मोदी बोले 'पलटानो दोरकार', बंगाल में तृणमूल का 'महा जंगलराज' खत्म करना जरूरी