
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जर्मनी दौरे को लेकर देश की राजनीति गरमा गई है। म्यूनिख में BMW फैक्ट्री के दौरे और भारतीय मैन्युफैक्चरिंग पर दिए गए उनके बयान पर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कोई गलत या झूठा डेटा पेश नहीं किया, बल्कि तथ्य सामने रखे हैं। प्रमोद तिवारी ने यह भी कहा कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विदेश दौरों पर भारत को लेकर बयान देते रहे हैं।