संसद में राहुल गांधी का बड़ा आरोप: पहले अडानी की जहाज से मोदी जाते थे अब पीएम मोदी की जहाज से अडानी जाते

Published : Feb 07, 2023, 03:44 PM ISTUpdated : Feb 07, 2023, 04:08 PM IST
RAHUL GANDHI MARRIAGE

सार

2014 में दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अडानी 609वें नंबर पर थे। लेकिन पता नहीं कौन सा जादू उसके बाद किया कि वह दूसरे नंबर पर आ गए।

Rahul Gandhi in Parliament: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर आरोप लगाए। विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधने के साथ भारत जोड़ो यात्रा के अपने अनुभवों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों सहित हर वर्ग ने अपना दु:ख दर्द साझा किया। बेरोजगारी से युवा परेशान हैं। आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही हैं। युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं कि अगर अग्निवीर योजना के तहत वह भर्ती भी हुए तो चार साल बाद उनकी नौकरियां चली जाएगी। उन्होंने संसद को बताया कि यात्रा के दौरान रिटायर्ड अफसर्स ने बताया कि अग्निवीर योजना आरएसएस और गृहमंत्रालय की है। इस अजीत डोभाल ने थोपा है, सेना की यह योजना नहीं थी।

समाज में फैलेगी हिंसा...

राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा के दौरान रिटायर्ड अधिकारियों ने कहा कि लोगों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और फिर समाज में वापस जाने के लिए कहा जा रहा है। इससे हिंसा भड़केगी। उनको (सेवानिवृत्त अधिकारियों को) लगता है कि अग्निवीर योजना सेना से नहीं आई और एनएसए अजीत डोभाल ने सेना पर इस योजना को लागू किया।

राहुल गांधी अडानी पर भी खूब बरसे, चर्चा की मांग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर अडानी को संरक्षण देने और बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने अडानी ग्रुप पर सवाल करते हुए कहा कि 2014 में दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अडानी 609वें नंबर पर थे। लेकिन पता नहीं कौन सा जादू उसके बाद किया कि वह दूसरे नंबर पर आ गए। आखिर उनकी सफलता का राज क्या है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोग पूछते थे कि आखिर अडानी का पीएम के साथ क्या संबंध है। उन्होंने कहा कि मैं बताता हूं कि यह रिश्ता काफी साल पहले शुरू हुआ जब नरेंद्र मोदी गुजरात के प्रधानमंत्री थे। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट्स को अडानी को देने के लिए भारत सरकार ने नियम बदल दिए। यह नियम किसने बदले यह जानना जरूरी बात है। पहले नियम था कि जो एयरपोर्ट संबंधी व्यवसाय में नहीं है तो उसे एयरपोर्ट को नहीं दिया जा सकता लेकिन मोदी सरकार ने अडानी के लिए नियम बदल दिए।

पहले अडानी की जहाज से मोदी जाते थे अब मोदी की जहाज से अडानी जाते

राहुल गांधी ने कहा कि 2022 में श्रीलंका बिजली बोर्ड के अध्यक्ष ने श्रीलंका में संसदीय समिति को सूचित किया कि उन्हें राष्ट्रपति राजपक्षे ने बताया कि उन पर पीएम मोदी द्वारा अडानी को पवन ऊर्जा परियोजना देने के लिए दबाव डाला गया था। यह भारत की विदेश नीति नहीं, अदानी के कारोबार के लिए नीति है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी बांग्लादेश जाते हैं और फिर बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड अडानी के साथ 25 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करता है। पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया जाते हैं और जादू से एसबीआई ने अडानी को 1 बिलियन डॉलर का लोन दिया। पहले मोदी के जहाज से अडानी जाते थे, अब अडानी के जहाज से मोदी जाते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि अडानी ने कभी ड्रोन नहीं बनाया लेकिन एचएएल व भारत की अन्य कंपनियां ऐसा करती हैं। उसके बावजूद पीएम मोदी इजरायल जाते हैं और अडानी को ठेका मिल जाता है। अडानी के पास रक्षा क्षेत्र में शून्य अनुभव है। कल पीएम ने एचएएल में कहा कि हमने गलत आरोप लगाए। लेकिन असल में एचएएल का 126 विमानों का ठेका अनिल अंबानी के पास गया।

यह भी पढ़ें:

आरएसएस चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान: पुजारियों ने समाज में मतभेद पैदा कर जातियां बनाई, भगवान ने जाति नहीं बनाई

72 साल बाद भी एक तिहाई वोटर्स की पहुंच से दूर हैं पोलिंग बूथ: क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में पहुंच पाएंगे ये ‘लापता वोटर्स’

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला