अमेठी से 2 मई को पर्चा दाखिल कर सकते हैं राहुल गांधी, बीजेपी नेता अमित मालवीय बोले-वायनाड के लोगों का हुआ अपमान

Published : Apr 25, 2024, 07:37 PM ISTUpdated : Apr 25, 2024, 07:38 PM IST
Rahul Gandhi

सार

अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी ने वायनाड के बाद अब अमेठी से भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। यह वायनाड के लोगों का अपमान है जिन्होंने उनको जिताया और राहुल गांधी उनको ही छोड़ रहे हैं।

Rahul Gandhi to contest from Amethi: राहुल गांधी के अमेठी चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। अमेठी जिला के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शुभम सिंह ने दावा किया है कि राहुल गांधी 2 मई को अमेठी लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल करेंगे। कांग्रेस हाईकमान की ओर से सभी लोगों को तैयारियों के लिए निर्देश दे दिया गया है। कांग्रेस यूथ विंग के लीडर के बयान के बाद बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने इसे वायनाड के लोगों के साथ धोखा करार दिया है। उन्होंने कहा कि साफ तौर पर वायनाड राहुल गांधी के लिए दूसरे नंबर पर है।

क्या कहा अमित मालवीय ने?

अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी ने वायनाड के बाद अब अमेठी से भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। अमेठी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने ऐसा दावा किया है। उन्होंने कहा कि यह वायनाड के लोगों का अपमान है जिन्होंने उनको जिताया और राहुल गांधी उनको ही छोड़ रहे हैं। अगर वह अमेठी जीत जाएंगे तो वायनाड को छोड़ देंगे। साफ है कि वायनाड राहुल गांधी का प्लान बी है।

 

 

यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शुभम सिंह का दावा- 2 मई को नामांकन करेंगे राहुल गांधी

यूथ कांग्रेस अमेठी जिलाध्यक्ष शुभम सिंह ने कहा कि इस बार अमेठी की जनता राहुल गांधी के लिए चुनाव लड़ रही है। यहां का हर यूथ, महिला, बुजुर्ग राहुल गांधी को जिताने के लिए चुनाव लड़ रहा है। हर तरीके से लोग तैयार हैं अपने को कुर्बान करने के लिए। अमेठी में अमेठी का बेटा आ रहा है, देश का नेता आ रहा है। पूरे देश में बेरोजगारी के खिलाफ, महंगाई के खिलाफ, तानाशाह के खिलाफ जिस तरह से लड़ाई लड़कर पूरे देश में पैदल चलने का काम किया है, हमारे नेता राहुल गांधी, उससे जनता उनके साथ है। शुभम सिंह ने बताया कि अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी का पर्चा 30 अप्रैल को खरीदा जाएगा और 2 मई को नामांकन होगा।

दरअसल, राहुल गांधी 2019 का लोकसभा चुनाव अमेठी और वायनाड से लड़े थे। अमेठी में राहुल गांधी को बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने हरा दिया था। हालांकि, राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट से जीत हासिल कर सांसद बन गए।

यह भी पढ़ें:

राहुल गांधी, राजीव चंद्रशेखर, भूपेश बघेल सहित कई दिग्गजों का भाग्य कल हो जाएगा ईवीएम में कैद, लोकसभा की 89 सीटों पर वोटिंग कल

PREV

Recommended Stories

MGNREGA पर बवाल: प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला, बोलीं- किसी की जिद में कानून कमजोर किया जा रहा
West Bengal SIR Draft Rolls: अगर आपका नाम वोटर्स लिस्ट से हट गया है तो क्या करें?