राजीव चन्द्रशेखर ने शशि थरूर को दी चेतावनी, बोले- 'तुम्हारे पीछे आऊंगा अगर...'

Published : Apr 25, 2024, 06:54 PM IST
Rajeev Chandrasekhar

सार

तिरुवनंतपुरम से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कांग्रेसी सांसद शशि थरूर को चेतावनी दी है कि अगर वह झूठ बोलकर व्यक्तिगत हमले करेंगे तो उन्हें इसका नतीजा भुगतना होगा। वह कानूनी कार्रवाई करेंगे।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में केरल के हाई प्रोफाइल सीट तिरुवनंतपुरम में भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और कांग्रेस के शशि थरूर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। शुक्रवार को इस सीट पर मतदान होने वाला है। इससे पहले राजीव चन्द्रशेखर ने शशि थरूर को चुनाव प्रचार के दौरान व्यक्तिगत हमले करने के लिए चेतावनी दी है।

राजीव चंद्रशेखर ने शशि थरूर पर आरोप लगाया है कि वह झूठ फैला रहे हैं। वे लोगों के मन में डर पैदा कर "तीसरे दर्जे की राजनीति" कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत सभी को अभिव्यक्ति की आजादी है। वे इसके महत्व को स्वीकार करते हैं, लेकिन जिस तरह से उनकी ईमानदारी पर व्यक्तिगत हमलों में सीमा पार की गई, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

व्यक्तिगत ईमानदारी पर झूठ बोला तो तुम्हारे पीछे आऊंगा

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वह व्यक्तिगत हमलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा, "वह (शशि थरूर) इस प्रकार के तीसरे दर्जे की राजनीति पर भरोसा करते हैं। वे लोगों के मन में डर पैदा करते हैं और झूठ बोलते हैं। वैसे भी मैंने साफ कहा है कि हर कोई राजनीति करने के लिए स्वतंत्र है। अनुच्छेद 19 हर किसी की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करता है। लेकिन, अगर तुम मेरी व्यक्तिगत ईमानदारी के बारे में झूठ बोलकर हमला करोगे तो मैं तुम्हारे पीछे आऊंगा। मैं कानून के तहत यह तय करूंगा कि आपको इसके नतीजे भुगतने होंगे।"

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: 89 लोकसभा सीटों पर मतदान कल, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

राजीव चंद्रशेखर ने शशि थरूर को भेजा था कानूनी नोटिस

बता दें कि बीते दिनों राजीव चंद्रशेखर ने शशि थरूर को कानूनी नोटिस भेजा था। उन्होंने यह कार्रवाई एक टीवी शो में थरूर द्वारा लगाए गए आरोपों के चलते की थी। चंद्रशेखर ने मांग की थी कि थरूर अपना बयान वापस लें और बिना शर्त माफी मांगें।

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, 29 अप्रैल तक मांगा जवाब

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट