पांच राज्यों में चुनाव से पहले छुट्टी मनाने विदेश गए Rahul Gandhi, स्थगित करनी पड़ी पंजाब की रैली

Published : Dec 30, 2021, 05:41 AM IST
पांच राज्यों में चुनाव से पहले छुट्टी मनाने विदेश गए Rahul Gandhi, स्थगित करनी पड़ी पंजाब की रैली

सार

नए साल से ठीक पहले राहुल गांधी छुट्टी पर विदेश चले गए। इस संबंध में कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि राहुल गांधी निजी यात्रा पर गए हैं। बीजेपी को इस संबंध में फिजूल अफवाहें नहीं उड़ानी चाहिए। 

नई दिल्ली। अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। भाजपा, समाजवादी पार्टी, आप समेत सभी दल अपने-अपने प्रभाव वाले राज्यों में पूरे दमखम से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। कांग्रेस (Congress) भी चुनाव अभियान चला रही है, लेकिन पार्टी को लीड करने वाले नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के छुट्टी पर विदेश चले जाने से चुनाव प्रचार अभियान प्रभावित हुआ है। 

नए साल से ठीक पहले राहुल गांधी छुट्टी पर विदेश चले गए। इस संबंध में कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि राहुल गांधी निजी यात्रा पर गए हैं। बीजेपी को इस संबंध में फिजूल अफवाहें नहीं उड़ानी चाहिए। हालांकि पार्टी की ओर से यह नहीं बताया गया कि राहुल गांधी कहां गए हैं और कब लौटेंगे। 

दरअसल, हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र से पहले उन्होंने लगभग एक महीने के लिए विदेश यात्रा की थी और सत्र शुरू होने से एक दिन पहले लौटे थे। राहुल गांधी उस वक्त विदेश यात्रा पर गए हैं जब उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले कुछ महीनों में होने वाले चुनाव के लिए राजनीतिक दल अपने कार्यक्रम तेज कर रहे हैं। 

स्थगित करनी पड़ी पंजाब की रैली
राहुल गांधी पंजाब के मोगा में 3 जनवरी 2022 को चुनावी रैली कर पंजाब में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाले थे। पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। पार्टी की ओर से रैली को लेकर तैयारी की जा रही थी, लेकिन राहुल गांधी की विदेश यात्रा के चलते इसे स्थगित करना पड़ा। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी इसी समय राज्य में प्रचार करने की योजना बना रही है। 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी पंजाब में चुनाव प्रचार की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 जनवरी को राज्य में रैली करने के साथ करेगी। तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के बाद पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली रैली होगी। भाजपा ने पहले घोषणा की है कि पार्टी कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन में राज्य में चुनाव लड़ेगी।

 

ये भी पढ़ें

मैंने कांग्रेस छोड़ी है, महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू की विचारधारा नहीं - शरद पवार

30 दिसम्बर को मोदी व 31 को अमित शाह आएंगे बरेली, सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत करने में जुटा प्रशासन

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में खन्नी टॉप के पास खाई में गिरा सेना का वाहन, तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की PHOTOS
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!