Published : Apr 25, 2025, 05:19 PM ISTUpdated : Apr 25, 2025, 05:21 PM IST
Rahul Gandhi Pahalgam Visit: देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। पीड़ितों से मुलाकात के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से उनके श्रीनगर स्थित आवास पर मिले।
पीड़ित से राहुल ने कहा-पूरे देश की ओर से संवेदना प्रकट करने आया हूं
राहुल गांधी ने श्रीनगर के अस्पताल में घायल पीड़ित से मुलाकात करते हुए पूरे देश की तरफ से संवेदना प्रकट की। उन्होंने इस हमले को समाज को बांटने की साजिश करार दिया और कहा कि यह बहुत भयानक त्रासदी है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं यहां यह समझने आया हूं कि ज़मीनी हालात क्या हैं और पीड़ितों की मदद कैसे की जा सकती है। पूरा जम्मू-कश्मीर इस आतंकी हमले की निंदा कर रहा है और देश के साथ खड़ा है।
27
एयरपोर्ट पर कांग्रेसियों ने स्वागत के साथ पूरी जानकारी दी
नई दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी का कांग्रेसी नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे।
37
'हम एकजुट हैं, आतंकवाद को पराजित करेंगे'
राहुल गांधी ने कहा कि आतंकियों की मंशा समाज को तोड़ने की थी। लेकिन इस वक्त हर भारतीय को एकजुट होकर उनके मंसूबों को नाकाम करना चाहिए। यह समय घृणा फैलाने का नहीं बल्कि एकता दिखाने का है। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीरी नागरिकों पर हो रहे हमलों पर चिंता जताते हुए कहा कि मेरे कश्मीरी भाई-बहनों पर जो हमले हो रहे हैं, वो अत्यंत दुखद हैं। इस वक्त हमें नफरत नहीं बल्कि एकता की ज़रूरत है।
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली और उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी और विपक्ष उनके साथ है। यह मुलाकात हाल ही में पहलगाम के बाइसारन घाटी (Baisaran Valley Terror Attack) में हुए आतंकवादी हमले के बाद हुई है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।
57
हमले की सभी दल कर रहे निंदा
गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई ऑल-पार्टी मीटिंग में भी राहुल गांधी ने हिस्सा लिया था। उस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि हमले की सभी दलों ने निंदा की है। सरकार जो भी कार्रवाई करना चाहती है, उसे पूरा समर्थन विपक्ष देगा।
67
पाकिस्तान पर कूटनीतिक प्रहार
इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए:
इंडस वाटर ट्रीटी (Indus Waters Treaty 1960) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अटारी-वाघा बॉर्डर (Attari-Wagah Border) को बंद कर दिया गया है। SAARC वीज़ा छूट योजना को पाकिस्तानियों के लिए रद्द किया गया है और सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है।
77
सेना हाई अलर्ट पर
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने कई सर्च ऑपरेशन शुरू किए हैं और आतंकियों की तलाश तेज़ कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन मुख्य संदिग्धों – दो पाकिस्तानी और एक अनंतनाग निवासी – के स्केच जारी किए हैं।