
Rahul Gandhi Vote Chori: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में यात्रा निकाल रहे हैं। वह वोट चोरी के आरोप लगाकर भाजपा और चुनाव आयोग पर तीखा हमला कर रहे हैं। इस बीच, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर कर राहुल गांधी पर पलटवार किया। नड्डा ने X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो को शेयर किया। इसके साथ उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना लिखा, "खड़ा हूं आज भी वहीं… जहां मेरा झूठ पकड़ाया, सच सामने आया, और मैंने अपना मजाक बनवाया… खड़ा हूं आज भी वहीं।"
हार्दिक नाम के व्यक्ति ने X पर एक मिनट 7 सेकंड का वीडियो शेयर किया है। इसमें राहुल गांधी को कार्यक्रम के दौरान एक महिला से बात करते देखा जा सकता है। महिला अपना नाम बताती है। कहती है कि पहले वोटर लिस्ट में मेरा और मेरे परिवार के लोगों का नाम था, लेकिन नए लिस्ट में मेरा और परिवार के छह लोगों का वोट कट गया है। इसपर राहुल गांधी पूछते हैं, "आप पहले थे उसमें?" महिला जवाब देती है, "जी पहले थे। ये नया वाला जो लिस्ट बना है उसमें नहीं हैं।"
यह भी पढ़ें- 'एक बिहारी सब पर भारी', फिर नवादा में क्यों उठी राहुल गांधी को पीएम बनाने की मांग?
वीडियो के दूसरे हिस्से में महिला एक बार फिर दिखती है। वह कहती है, "वार्ड सदस्य और सचिव लिस्ट निकालकर लाए और बोले कि आपके छह आदमी का नाम नहीं है। चलिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आ रहे हैं। उनसे मिल लीजिए और अपना नाम जुड़वा लीजिए। हम लोग देहात के हैं। जो जैसा कहता है वही सुन लेते हैं। गए वहां। वहां भी वो लोग बोले कि राहुल गांधी से बोलना कि पुराना लिस्ट में नाम था नए वाले में नहीं है। वही मैंने कहा। अब बीएलओ ने नया लिस्ट दिखाया है। उसमें मेरा नाम और मेरे परिवार के लोगों का नाम है।
बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। इससे पहले चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची की गहन जांच कराई जा रही है। राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव आयोग बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काट रहा है।