National Herald Case: ED ऑफिस से निकले राहुल गांधी, पांचवें दिन दस घंटों तक की गई पूछताछ

नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में राहुल गांधी से आज(21 जून) फिर ED ने पूछताछ की। से 20 जून को चौथी बार उनसे 12 घंटे सवाल-जवाब हुए। इससे पहले 13, 14 और 15 जून को भी वे ED में पेश हुए थे। इन 4 दिनों में राहुल गांधी से करीब 42 घंटे पूछताछ हो चुकी है। 23 जून को सोनिया गांधी को को भी ED कार्यालय में पेश होना होगा।

Amitabh Budholiya | Published : Jun 21, 2022 12:51 AM IST / Updated: Jun 21 2022, 08:14 PM IST

नई दिल्ली.नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में 4 दिन तक करीब 42 घंटे की पूछताछ के बावजूद प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) राहुल गांधी के जवाबों से संतुष्ट नहीं रही। लिहाजा राहुल गांधी से आज(21 जून) फिर ED ने पूछताछ की। राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की ‘‘जेड प्लस’ कैटेगरी की सुरक्षा के साथ मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे।  से 20 जून को चौथी बार उनसे 12 घंटे सवाल-जवाब हुए। इससे पहले 13, 14 और 15 जून को भी वे ED में पेश हुए थे। इन 4 दिनों में राहुल गांधी से करीब 42 घंटे पूछताछ हो चुकी है। 23 जून को सोनिया गांधी को को भी ED कार्यालय में पेश होना होगा।  इस दौरान कांग्रेस ने देशभर में ED और केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रही है। कहा जा रहा है कि अभी राहुल गांधी से 50% सवाल ही पूछे जा सके हैं। पांचवें दिन की पूछताछ के बाद राहुल गांधी देर शाम को ईडी ऑफिस से निकले। उनसे मंगलवार को करीब दस घंटे तक पूछताछ की गई है।

मोतीलाल वोरा के बेटे राहुल से नाराज
बता दें कि 2015 में इस केस को ED ने अपने हाथ में लिया था। मई के अंतिम हफ्ते में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था। इससे पहले अप्रैल में कांग्रेस के 2 बड़े नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से भी ED लंबी पूछताछ कर चुका है। इधर, ED के सवालों जवाब देते हुए राहुल गांधी ने मोतीलाल वोरा का नाम लिया। उन्होंने कहा कि AJL और यंग इंडिया के बीच ट्रांजेक्शन का काम मोतीलाल वोरा देखते थे। इस पर दिवंगत मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा ने क इंटरव्यू में कहा कि राहुल गांधी उनके पिता पर गलत आरोप लगा हैं।

Latest Videos

जानिए क्या है नेशनल हेराल्ड केस
ED ने प्रिवेंशन आफ मनी लान्ड्रिंग एक्ट-2002(PMLA) के तहत एक नया मामला दर्ज किया था। दरअसल, 2013 में एक लोअर कोर्ट ने बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिया था। इसके बाद ED ने एक मामला दर्ज किया था। कांग्रेस पार्टी ने 1938 में एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (AJL) नामक कंपनी बनाई थी। यही नेशनल हेराल्ड अखबार पब्लिश करती थी। 26 फरवरी 2011 को AJL पर 90 करोड़ से ज्यादा का कर्ज बताया गया था। इसे उतारने यंग इंडिया लिमिटेड नाम से एक नई कंपनी खड़ी की गई। इसमें राहुल और सोनिया की हिस्सेदारी 38-38% बताई जाती है। यंग इंडिया को AJL के 9 करोड़ शेयर दिए थे। जांच में पता चला है कि इसमें पैसों का हेरफेर हुआ। ED इसी मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें
Interview: कृषि कानून वापस लेने से लेकर अग्निपथ स्कीम, राहुल गांधी की ईडी से पूछताछ तक...क्या कहा ओम बिरला ने?
हिटलर की मौत मरेगा...Agnipath का विरोध करते-करते कांग्रेस लीडर ने सरेआम PM मोदी के बारे में बोला अपशब्द
सोनिया गांधी अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज, 23 जून को ED करेगी पूछताछ

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!