रामचैत मोची की लॉटरीः राहुल गांधी ने जिस चप्पल को छुआ, अब उसकी कीमत 10 लाख रु.

राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में एक मोची की दुकान पर रुके थे। उन्होंने उससे चप्पल सिलना भी सीखा था। यही नहीं एक चप्पल की सिलाई भी की थी। कांग्रेस नेता की सिली चप्पल ने उस मोची की किस्मत ही चमका दी। उसे खरीदने के लिए लोग मुंह मांगी कीमत दे रहे हैं। 

नेशनल न्यूज। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सुल्तानपुर जाते समय रास्ते में रामचैत मोची की दुकान पर रुक गए थे। उन्होंने मोची से बातचीत करने के साथ उससे चप्पल सिलने के गुर भी सीखे थे। यही नहीं एक चप्पल को उन्होंने सिला भी था। कांग्रेस नेता के हाथों सिली हुई चप्पल की कीमत आज लाखों में हो चुकी है। जी हां, रामचैत मोची के पास उस चप्पल को खरीदने के लिए लोग फोन कर रहे हैं। यही नहीं उस चप्पल की कीमत भी इतनी अधिक लगाई जा रही है कि आप भी जानकर हैरान हो जाएंगे। 

लाखों में लगी राहुल की सिली चप्पल की बोली
राहुल गांधी की सिली हुई चप्पल की कीमत अब लाखों में लगाई जा रही है। हाल ये है कि 100 रुपये में मिलने वाली सामान्य सी चप्पल में जैसे मोती जड़ गए हों कि उसकी कीमत आसमान छूने लगी है। रामचैत ने बताया कि उनके पास कई फोन कॉल आ रहे हैं और चप्पल के लिए कोई 5 लाख तो कोई 10 लाख रुपये तक देने की बात कह रहा है। 

Latest Videos

पढ़ें Video: गाड़ी रोका और सीधा मोची से मिलने पहुंच गए राहुल गांधी, सीखा ये हुनर

राहुल गांधी के आने से चर्चा में आई दुकान
रामचैत मोची ने कहा कि जब से कांग्रेस नेता राहुल गांधी मेरी दुकान पर आए हैं, कई गाड़ी वाले और पुलिस के अधिकारी भी आ चुके हैं। सब आकर यही पूछते हैं कि आपकी ही दुकान पर राहुल गांधी आए थे। कांग्रेस नेता ने दुकान पर आकर इसे फेमस बना दिया है। चप्पल-जूते बनवाने के लिए अब लोग और किसी मोची के बजाए मेरे पास आने लगे हैं। 

'मैं न बेचूंगा राहुल की सिली चप्पल'- बोले रामचैत
मोची रामचैत ने कहा कि राहुल गांधी मेरी दुकान पर आए। मेरा हाचलाच लिया और काफी देर बातें की। चप्पल बनने की तरीका भी सीखा और एक चप्पल में मेरे साथ सिलाई भी की। उनकी तरफ से मुझे जूते सिलाई के लिए मशीन भी भेजवाई गई थी। कई लोग वह चप्पल खरीदना चाह रहे हैं लेकिन मैं उसे कभी नहीं बेचूंगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde