केरल के वायनाड में हुए लैंड्सलाइड में अब तक मौतों की संख्या 319 पहुंच चुकी है। वहीं 200 से अधिक लोगों के लापता होने की आशंका है। चौथे दिन भी सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
नेशनल डेस्क। केरल के वायनाड में भूस्खलन की घटना के बाद से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 319 शव बरामद किए जा चुके हैं। एनडीआरएफ और सेना के जवान लगातार चौथे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबों के बीच लापता लोगों को तलाशने में जुटे हुए हैं। हालांकि ज्यादातर डेड बॉडी ही बरामद की जा रही है। इलाके में बारिश का कहर भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाढ़ के तेज बहाव में राहत और बचाव कार्य भी मुश्किल हो रहा है।
बेली ब्रिज तैयार होने से बचाव कार्य में तेजी
वायनाड में हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कर्मचारियों को दिक्कत हो रही थे लेकिन 190 फुट बेली ब्रिज के पूरा होने से सुबह से चल रहे राहत कार्य में तेजी दिखाई दे रही है। इसके मदद से अब ज्यादा प्रभावित क्षेत्र मुंडक्कई और चूरलमाला तक एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
पढ़ें हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, लाहौल स्पीति में सहमे लोग, बाढ़ में 7 की मौत
मलबे और पत्थरों के बीच एनडीआरएफ और सेना की तलाश जारी
एनडीआरएफ और सेना के जवानों की टीमें अलग-अलग ग्रुप में बंटकर पूरे क्षेत्र में मलबों और पत्थरों के बीच लापता जिंदगियों की तलाश कर रही हैं। सेना के हेलीकॉप्टर भी हवाई दौरा कर दूरदराज के इलाकों में बाढ़ क्षेत्र में रेस्क्यू कर रही है। मंजीरी मेडिकल कॉलेज और कोजीखोड़े मेडिकल कॉलेजों में आईसीयू की व्यवस्था की गई है जिसमें गंभीर घायलों को लाकर भर्ती किया जा रहा है। मोर्चरी में हालात ये हैं कि शव रखने की जगह तक नहीं बची है।
आज फिर राहुल और प्रियंका करेंगे वायनाड का दौरा
कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। राहत कार्य कितना आगे बढ़ा और रेस्क्यू में आ रही दिक्कतों का भी करीब से जायजा लेंगे। चौथे दिन भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। गुरुवार को भी प्रियंका और राहुल ने वायनाड का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की थी। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताने के साथ उन्हें ढांढस बंधाया था।