
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कोंडली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। राहुल ने कहा, पीएम मोदी और केजरीवाल जी लोगों को राष्ट्रभक्ति पढ़ा रहे हैं, लेकिन इसकी कोई जरूरत नहीं है, क्यों कि देश का हर नागरिक राष्ट्रभक्त है। यह केवल लोगों को बांटने का तरीका है।
राहुल ने कहा, पांच साल से देश का माहौल बिगड़ गया है। बहुत से लोग इसका कारण नरेंद्र मोदी, RSS और BJP को बताएंगे। मगर मैं थोड़ा सा बदल कर कहना चाहता हूं कि देश की जनता खासकर युवा को रास्ता नहीं दिख रहा है।
'पांच साल से युवाओं को नहीं मिला रहा रोजगार'
उन्होंने कहा, हमारे देश का युवा बेरोजगारी से डरा है। इतनी साल पढ़ाई की और पिछले पांच साल से रोजगार नहीं मिल रहा है। उनके दिल में गुस्सा है जिसका फायदा नरेंद्र मोदी उठाते हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.