कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री के घर में छामेपारी, बरामद हुए नकद करोड़ों रुपए

Published : Oct 11, 2019, 01:39 PM IST
कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री के घर में छामेपारी, बरामद हुए नकद करोड़ों रुपए

सार

आयकर विभाग ने कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और अन्य के खिलाफ छापेमारी के दौरान करीब पांच करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं।  ये छापेमारी नीट परीक्षाओं से जुड़े कई करोड़ रुपए के टैक्स चोरी मामले के संबंध में की जा रही है।

बेंगलुरु: आयकर विभाग ने कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और अन्य के खिलाफ मारे गए छापों के दौरान करीब पांच करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि शुरू की गई छापेमारी करीब 25 स्थानों पर अब भी जारी है। इस छापेमारी के तहत, आयकर विभाग के 300 से ज्यादा अधिकारी कर्नाटक में कांग्रेस के दो प्रमुख नेताओं से जुड़े परिसरों में दाखिल हुए। इन नेताओं में पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और पूर्व सांसद आर एल जालप्पा के बेटे जे राजेंद्र शामिल हैं।

नीट परीक्षाओं से जुड़े पैसों के टैक्स चोरी के संबंध में छापेमारी 

अधिकारियों ने बताया कि ये छापेमारी नीट परीक्षाओं से जुड़े कई करोड़ रुपए के टैक्स चोरी मामले के संबंध में की जा रही है। विभाग के सूत्रों ने बताया कि परमेश्वर से जुड़े कार्यालय, आवास एवं संस्थानों पर छापे मारने के अलावा, आयकर अधिकारियों ने उनके भाई जी शिवप्रसाद और निजी सहायक रमेश के घर की भी तलाशी ली। परमेश्वर का परिवार सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स चलाता है वहीं राजेंद्र डोडाबल्लापुरा और कोलार में आर एल जलप्पा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी चलाते हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

West Bengal SIR Draft Rolls: अगर आपका नाम वोटर्स लिस्ट से हट गया है तो क्या करें?
श्रीलंका बाढ़ में भारतीय सेना ने पहली बार सैटेलाइट इंटरनेट से रची राहत की नई कहानी