राजस्थान में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, कई पैसेंजर घायल, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

सोमवार(2 दिसंबर) की सुबह करीब 3:30 बजे सूर्यनगरी एक्सप्रेस रजकियावास और बोमदरा के बीच पटरी से उतर गई। हादसा पाली के राजकियावास के पास हुआ। हादसे में 10 से अधिक पैसेंजर घायल हुए हैं। हालांकि कोई भी गंभीर घायल नहीं हुआ है। 

जयपुर. सोमवार(2 दिसंबर) की सुबह करीब 3:30 बजे सूर्यनगरी एक्सप्रेस रजकियावास और बोमदरा के बीच पटरी से उतर गई। हादसा पाली के राजकियावास के पास हुआ। हादसे में 10 से अधिक पैसेंजर घायल हुए हैं। हालांकि कोई भी गंभीर घायल नहीं हुआ है। कप्तान शशि किरण, CPRO, उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया कि  इससे लगभग 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं मगर किसी जनहानी की सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है। उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

Latest Videos


CPRO ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 11 डिब्बे प्रभावित हुए। फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है, ताकि वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

एक पैसेंजर ने बताया-"मारवाड़ जंक्शन से प्रस्थान करने के 5 मिनट के भीतर, ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे। 15-20 के भीतर मिनट, एंबुलेंस आ गई।" 

CPRO ने बताया कि कंट्रोल रूम से भी इसकी लगातार निगरानी की जा रही है। प्रभावित यात्रियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए बस का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा रेलवे ने हेल्पलाइन नबंर भी जारी किया है जिससे परिजन जानकारी एकत्रित कर सकते हैं।

यात्रियों और संबंधित परिवार के सदस्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646 और पाली मारवाड़ के लिए 02932250324। यात्री और उनके 138 और 1072 पर संपर्क करके भी जानकारी ले सकते हैं।

ttps://t.co/BSBeq4dRuh pic.twitter.com/i81iNB8Nau


हादसे के बाद इस ट्रेक से 12 ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा है। जबकि 2 ट्रेनों को कैंसल किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रूट को ब्लॉक कर दिया गया है।

1. गाड़ी संख्या 22476, कोयंबटूर-हिसार रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोयंबटूर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़तारोड-बीकानेर होकर  चलेगी।

2. गाड़ी संख्या 14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को दादर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर चलेगी।

3. गाड़ी संख्या 22663, चेन्नई एगमोर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को चेन्नई एगमोर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर चलेगी।

4. गाड़ी संख्या 19224, जम्मू तवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पालनपुर होकर चलेगी।

5. गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार- चंदेरिया होकर जाएगी।

6. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर चलेगी।

7. गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित की जाएगी।

8. गाड़ी संख्या 16312, कोच्चूवली-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोच्चुवली से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर चलेगी।

9. गाड़ी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को पुणे से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर चलेगी।

10. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड होकर चलेगी।

11. गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर चलेगी।

12. गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर चलेगी। 

यह भी पढ़ें
दिल्ली हिट एंड रन: एक चश्मदीद ने बताई चौंकाने वाली सच्चाई, कैसे कार के पीछे फंसी लड़की घिसटती जा रही थी?
Cancel Trains Today: 2 जनवरी को कैंसिल हुईं 220 ट्रेन, यात्रा से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश