कब और किस ट्रैक पर चलेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव दी सबसे बड़ी अपडेट

मोदी सरकार की सबसे बड़ी योजना यानि कि बुलेट ट्रेन को लेकर कई बातें कही गई लेकिन आपको यह जानकर गर्व होगा कि देश में पहली बुलेट ट्रेन चलाने के लिए ट्रैक का काम पूरा कर लिया गया है।

 

First Bullet Train India. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत में चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। इससे पहले उन्होंने गजराज सिस्टम की जानकारी दी है। यह एक ऐसा सिस्टम है जो हाथियों को ट्रेन की चपेट में आने से बचाने वाला है। इसी दौरान रेलमंत्री ने 50 किलोमीटर के पहले बुलेट ट्रेन के बारे में भी जानकारी दी है।

कहां चलेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन

Latest Videos

आपको बता दें कि देश की पहली बुलेट ट्रेन गुजरातके बिलीमोरा और सूरत के बीच चलाई जाएगी। यह दूरी करीब 50 किलोमीटर की है और इसे अगस्त 2026 में पूरा कर लिया जाएगा। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे इस समय देश के रेल नेटवर्क की ओवरहॉलिंग कर रहा है। रेलमंत्री ने रेलवे के कवच सिस्टम के बारे में भी जानकारी दी है। वैष्णव ने ओडिशा की उस घटना को भी याद किया, जहां ट्रेनों की टकराहट के बाद करीब 300 लोगों की मौत हो गई थी।

क्या है रेलवे का गजराज सिस्टम

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि गजराज सिस्टम की वजह से हाथियों और चलती ट्रेनों के बीच टकराव को रोका जा सकेगा। यह ट्रैकर देश के विभिन्न हाथी प्रधान एरिया में पहले उपयोग किया जाएगा। रेलमंत्री ने यह भी बताया कि कोरोना महामारी के बाद देश के रेल नेटवर्क को 1768 मेल एक्सप्रेस से बढ़ाकर 2124 मेल एक्सप्रेस तक किया गया है। वहीं पर पैसेंजर्स ट्रेन की बात करें तो पहले जहां 2792 पैसेंजर ट्रेनें चलती थीं, वहीं अब 2856 पैसेंजर्स ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

क्या है रेलवे का नया टार्गेट

रेलमंत्री ने बताया कि 2022-23 के दौरान रेलवे ने करीब 640 करोड़ पैसेंजर्स को गंतव्य तक पहुंचाया। वहीं, 2024 में यह टारगेट बढ़ाकर 750 करोड़ पैसेंजर्स कर दिया गया है। इसी दौरान रेलमंत्री ने पहले बुलेट ट्रेन के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि बिलमोरा और सूरत के बीच के 100 किलोमीटर के स्ट्रेच को बुलेट ट्रेन के लिए तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

साइबर फ्रॉड पर मोदी सरकार का सबसे बड़ा एक्शन, जानें क्यों 70 लाख सिम कार्ड कर दिए गए सस्पेंड

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM