रेलवे बोर्ड ने रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के समय में बड़ा बदलाव किया है। अब सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का पहला चार्ट पिछली रात 8 बजे तैयार होगा। वहीं, दोपहर 2.01 बजे से रात 11.59 बजे और रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। इस बदलाव से यात्रियों को वेटिंग और RAC टिकट की स्थिति पहले ही पता चल सकेगी, जिससे यात्रा की योजना आसानी से बनाई जा सकेगी और स्टेशन पर अनावश्यक असुविधा से बचा जा सकेगा।