हिमाचल में मानसून का कहर, 106 की जान गई, करोड़ो रुपए का हुआ नुकसान, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Published : Jul 16, 2025, 09:40 AM IST
Himachal weather

सार

Himachal Weather: हिमाचल में राहत बनकर आई बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। मंगलवार को हिमाचल और उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही हुई। हिमाचल के चंबा में सड़क बह गई, जबकि उत्तराखंड के चमोली में 18 घर बर्बाद हो गए। 

Himachal Weather: हिमाचल में राहत की बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मची है। हिमाचल के चंबा जिले के चुराह क्षेत्र में बादल फटा, जिससे गडफरी और थल्ली पंचायतों को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह बह गई। इस कारण इलाके में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं उत्तराखंड के चमोली जिले के धुरमा गांव में बादल फटने के बाद नदी उफान पर आ गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि गांव के 18 घर बुरी तरह बर्बाद हो गए।

मंडी में अब तक 19 लोगों की मौत

हिमाचल के मंडी जिले में प्राकृतिक आपदा ने कहर बरपाया है। जिले में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 52 लोग अब भी लापता हैं। प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार राज्य में अब तक कुल 54 लोगों की मौत हो चुकी है।

बारिश के कारण हो रही लोगों को परेशानी

सिरमौर जिले के नाहन में सोमवार रात हुई भारी बारिश से सीवरेज नाले का पानी नाहन-सराहां-कुमारहट्टी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहने लगा। इसके कारण एनएच का लगभग 50 मीटर हिस्सा धंस गया, जिससे सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: आज यूपी के 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, हिमाचल में कहर बरपा रहा मानसून, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

14 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने हिमाचल के कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। कुछ क्षेत्रों में 14 जुलाई तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें