राज ठाकरे को शिवसेना का जवाब- कुछ लोगों को बुद्धि के दांत जाने क्यों देर से मिलते हैं, पवार ने भी उड़ाया मजाक

मनसे प्रमुख राज ठाकरे के मस्जिदों पर से लाउड स्पीकर हटवाने की चेतावनी के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान आ गया है। शिवसेना, एनसीपी ने राज ठाकरे को बीजेपी प्रायोजित बताया है। 

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने की चेतावनी से राज्य में राजनीतिक तापमान चढ़ता जा रहा है। लाउडस्पीटर हटवाने की चेतावनी और हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa chanting infront of Mosques with loudspeakers) मस्जिद के सामने पढ़वाने के बयान पर एनसीपी नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने राज ठाकरे को एक लुप्त होती राजनीतिक इकाई बताया। जबकि शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने इसे बीजेपी द्वारा स्क्रिप्टेड और प्रायोजित बताया है। 

शरद पवार पर भी राज ठाकरे ने लगाया था आरोप

Latest Videos

दरअसल, राज ठाकरे ने हनुमान चालीसा बजते लाउडस्पीकर वाला बयान देने के दौरान एनसीपी नेता शरद पवार को भी आड़े हाथों लिया था। राज ठाकरे ने शरद पवार पर हिंदूत्व को कमजोर करने और जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि शरद पवार ने जातिवाद बढ़ाया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने राज्य में लोगों को जाति के आधार पर बांट दिया। जाति की राजनीति से बाहर नहीं निकले तो हिंदू कैसे बनेंगे।

शरद पवार ने दिया जवाब...

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए उन्हें एक लुप्त होती राजनीतिक इकाई बताया, जो 3-4 महीने में एक बार दिखाई देती है। पवार ने कहा कि राज ठाकरे एक लुप्त हो रहे नेता हैं जो तीन-चार महीना में एक बार आते हैं और लेक्चर देकर गायब हो जाते हैं। मैं नहीं जानता वह इन तीन-चार महीनों में क्या करते हैं। 

शिवसेना सांसद बोले-राज को बुद्धि के दांत कब आएंगे

उधर, शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को राज ठाकरे पर मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद करने की मांग को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि मनसे प्रमुख का भाषण भाजपा द्वारा स्क्रिप्टेड और प्रायोजित था। राज ठाकरे के शिवसेना-बीजेपी को जनादेश मिलने के आरोप पर संजय राउत ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि कुछ लोगों को अपने ज्ञान दांत इतनी देर से क्यों मिलते हैं। विधायिका में बहुमत संख्या पर सरकारें बनती हैं। ये संख्या महा विकास अघाड़ी के पास थी। एमवीए गठबंधन सरकार झूठे को सबक सिखाने और राज्य को स्थिरता प्रदान करने के लिए बनाई गई थी।

क्या कहा था राज ठाकरे ने?

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एक कार्यक्रम में राज्य सरकार को चेतावनी दी थी कि वह मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर हटवाए नहीं तो वह लोग मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करवाएंगे और उनके लाउडस्पीकर्स से अधिक संख्या में लाउडस्पीकर लगाया जाएगा। राज ठाकरे ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शरद पवार पर भी निशाना साधा था। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी से महाराष्ट्र के मदरसों में रेड करवाने की मांग की थी। राज ने कहा कि मदरसों में पाकिस्तान परस्त देशद्रोही रह रहे हैं। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts