राजस्थान में हिजाब कॉन्ट्रोवर्सी के बीच शिक्षा मंत्री ने की ये बड़ी घोषणा

सरकारी स्कूल की छात्राओं का आरोप है कि इस दौरान उन्होंने हिजाब को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सरकारी स्कूलों अब ड्रेस कोड लागू होगा। साथ मां सरस्वती की मूर्ति लगाना भी अनिवार्य होगा।

Nitesh Uchbagle | Published : Jan 31, 2024 3:00 AM IST / Updated: Jan 31 2024, 09:26 AM IST

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में बीते दिनों हिजाब विवाद हो गया। गंगापोल इलाके में स्थित  एनुअल फंक्शन के मौके पर  स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था। सरकारी स्कूल की छात्राओं का आरोप है कि इस दौरान उन्होंने हिजाब को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सरकारी स्कूलों अब ड्रेस कोड लागू होगा। साथ मां सरस्वती की मूर्ति लगाना भी अनिवार्य होगा।

मां सरस्वती की मूर्ति लगाना अनिवार्य

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस मामले पर कहा कि स्कूल में जो हालात बने हैं उसे लेकर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस भी स्कूल में मां सरस्वती की मूर्ति या चित्र नहीं होगा उस स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्कूल में किसी भी तरह का धर्मांतरण नहीं किया जाएगा। साथ ही स्कूलों में ड्रेस कोड की अनिवार्यता होगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले की जाांच भी की जाएगी।

ये है पूरा मामला 

जयपुर के गंगापोल इलाके में एनुअल फंक्शन के मौके पर विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया। इस स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप है कि बीजेपी विधायक ने स्कूल में हिजाब को लेकर विवादित बातें की, इतना ही नहीं धार्मिक नारे भी लगवाए। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग को लेकर सैंकड़ों छात्राएं थाने पंहुची। इस दौरान इन छात्राओं ने थाना घेर लिया था। 

 

 

बाबा बालमुकुंद आचार्य लगातार विवादों में

बाबा बालमुकुंद आचार्य चुनाव जीतने के बाद से लगातार विवादों में बने हुए हैं। चुनाव जीतते ही इन्होंने मांस, मछली बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ विरोध जताया था। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

​हिजाब के बयान पर बाबा बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ बुर्का पहनकर सड़क पर उतरी छात्राएं, थाने का किया घेराव

 

Share this article
click me!