बिना एयर ट्रैफिक कंट्रोल के क्लियरेंस मिले ही बाकू के लिए इंडिगो फ्लाइट का टेकऑफ, डीजीसीए का बड़ा एक्शन

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 6ई-1803 के इंडिगो पायलट को जांच तक ड्यूटी से हटा दिया गया है।

Dheerendra Gopal | Published : Jan 30, 2024 12:10 PM IST / Updated: Jan 30 2024, 05:51 PM IST

DGCA action: इंडिगो की फ्लाइट को बिना एयर ट्रैफिक कंट्रोल का क्लियरेंस मिले ही टेक-ऑफ करने पर डीजीसीए ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई किया है। डीजीसीए ने आरोपी पायलट को हटा दिया है। इंडिगो विमान नई दिल्ली से अजरबैजान की राजधानी बाकू के लिए उड़ान भरा था। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 6ई-1803 के इंडिगो पायलट को जांच तक ड्यूटी से हटा दिया गया है।

दरअसल, 29 जनवरी को दिल्ली से अजरबैजान की राजधानी बाकू के लिए इंडिगो का एक विमान उड़ान भरा था। इस फ्लाइट के टेकऑफ में पायलट ने इतनी जल्दबाजी किया कि उसने एटीसी से ट्रैफिक क्लियरेंस मिलने तक का इंतजार नहीं किया। फ्लाइट शाम करीब 7.38 मिनट का था।

डीजीसीए ने लिया गंभीरता से

सोमवार को हुई इस घटना को डीजीसीए ने गंभीरता से लिया है। बिना एटीसी की मंजूरी के उड़ान भरने पर जांच शुरू करने के साथ डीजीसीए ने पायलट के खिलाफ तात्कालिक कार्रवाई की है। डीजीसीए ने पायलट को ड्यूटी से फौरन हटा दिया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बताया कि कथित तौर पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) की मंजूरी के बिना बाकू जाने वाले इंडिगो विमान को टेकऑफ के लिए एक पायलट को रोक दिया।

क्या कहा डीजीसीए ने अपने बयान में?

डीजीसीए ने कहा कि बाकू जाने वाले इंडिगो विमान ने एटीसी मंजूरी के बिना उड़ान भरी थी। 6ई-1803 के इंडिगो पायलट को जांच तक ड्यूटी से हटा दिया गया है। बताया कि इंडिगो की 29 जनवरी, 2024, दिल्ली-बाकू उड़ान (6ई 1803) के पायलटों को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है क्योंकि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) इस बात की जांच कर रहा है कि क्या उन्होंने आवश्यक हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) मंजूरी के बिना उड़ान भरी थी।

इंडिगो ने भी दिया कार्रवाई का आश्वासन

इंडिगो ने कहा कि आवश्यकतानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली और बाकू के बीच चलने वाली इंडिगो उड़ान 6ई 1803 के बारे में रिपोर्टों के संदर्भ में, घटना की जांच चल रही है और आवश्यकतानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

बजट सत्र के पहले सभी सांसदों का निलंबन रद्द, शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों से 146 सांसदों का हुआ था निलंबन, यह था मामला

Share this article
click me!