बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यू-टर्न लेते हुए एक बार फिर एनडीए के पाला में चले जाने के बाद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है।
Rahul Gandhi first reaction: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यू-टर्न लेते हुए एक बार फिर एनडीए के पाला में चले जाने के बाद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमें उनकी जरूरत नहीं है। नीतीश कुमार पर थोड़ा सा दबाव डाला जाता है और वह यू-टर्न ले लेते हैं। इंडिया उनके बिना भी मजबूत है।
शॉल लेने नीतीश पहुंचे तो राज्यपाल असमंजस में पड़ गए
नीतीश कुमार के पाला बदलने पर राहुल गांधी ने जनसभा में किस्सा सुनाकर कटाक्ष किया। राहुल गांधी ने बताया कि शपथ समारोह में नीतीश कुमार की शॉल छूट गई थी। उसे लेने के लिए जब वह राजभवन लौटे तो राज्यपाल बहुत आश्चर्यचकित हो गए। उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से पूछा-'क्या नीतीश जी आप इतनी जल्दी वापस आ गए? नीतीश जी ऐसे ही हैं। थोड़ा सा दबाव और वह झुक जाते हैं। राहुल के किस्से पर जनसभा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी।
सामाजिक न्याय हम मिलकर पूरा करेंगे नीतीश की जरूरत नहीं
राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार पर थोड़ा सा दबाव पड़ता है तो वह ऐसा कर देते हैं। हमें बिहार में सामाजिक न्याय को पूरा करने के लिए किसी अन्य की जरूरत नहीं है। हम नीतीश कुमार के बिना ही इसे पूरा करेंगे। कांग्रेस और राजद व अन्य सहयोगी दल मिलकर बिहार में समाजिक न्याय को लागू करेंगे। महागठबंधन बिहार में सामाजिक न्याय के लिए लड़ेगा; हमें उस उद्देश्य के लिए नीतीश कुमार की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना राजद और कांग्रेस के दबाव में ही महागठबंधन में शामिल हुए नीतीश कुमार को लेना पड़ा क्योंकि बीजेपी नहीं चाहती है कि लोगों को सामाजिक न्याय मिले। देश में बीजेपी जाति जनगणना नहीं चाहती। वह नहीं चाहती कि पता चले कि ओबीसी, दलित या आदिवासी देश में कितने हैं। उनको हक देना वह नहीं चाहती है। बीजेपी सरकारें आरक्षण को खत्म कर रही हैं। सरकारी नौकरियों में ओबीसी का हक मारा जा रहा है। गरीबों को उनका हक नहीं मिल रहा।
यह भी पढ़ें: