मालदीव और भारत के बीच बढ़े राजनयिक तनाव के बीच विपक्षी नेता कासिम इब्राहिम ने राष्ट्रपति मुइज्जू से माफी मांगने की अपील

मालदीव जम्हूरी पार्टी के नेता कासिम इब्राहिम ने मंगलवार को कहा कि मैं राष्ट्रपति मुइज्जू से चीन यात्रा के बाद अपनी टिप्पणियों के संबंध में भारत सरकार और प्रधान मंत्री मोदी से औपचारिक रूप से माफी मांगने का आग्रह करता हूं।

Maldives row: मालदीव और भारत के बीच बढ़े राजनयिक तनाव के बीच अब वहां के विपक्षी नेता कासिम इब्राहिम ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के इंडिया आउट नारे की आलोचना की है। विपक्षी नेता इब्राहिम काजिम ने पीएम मोदी और भारत के लोगों से औपचारिक माफी मांगने का आग्रह किया है। दरअसल, इब्राहिम का यह बयान मालदीव के तीन राजनेताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद आया है।

माफी मांगने का आग्रह

Latest Videos

मालदीव जम्हूरी पार्टी के नेता कासिम इब्राहिम ने मंगलवार को कहा कि मैं राष्ट्रपति मुइज्जू से चीन यात्रा के बाद अपनी टिप्पणियों के संबंध में भारत सरकार और प्रधान मंत्री मोदी से औपचारिक रूप से माफी मांगने का आग्रह करता हूं। उन्होंने भारत और मालदीव के बीच बिगड़ते संबंधों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी देश के संबंध में, खासकर किसी पड़ोसी देश के बारे में हमें ऐसी बात नहीं करनी चाहिए जिससे रिश्ते प्रभावित हों। हमारे राज्य के प्रति हमारा दायित्व है, जिस पर विचार किया जाना चाहिए।

मालदीव का सबसे बड़ा पर्यटन बाजार

मालदीव पर्यटन मंत्रालय द्वारा पहले जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत 2023 में देश के लिए सबसे बड़ा पर्यटक बाजार बना हुआ है। बीते साल सबसे अधिक पर्यटक भारत के रहे तो रूस और चीन, क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। 2023 में मालदीव में 209,198 भारतीय पर्यटक आए तो रूस से 209,146 टूरिस्ट आए। वहीं, चीन से मालदीव आने वाले पर्यटकों की संख्या 187,118 रही।

2022 में 240,000 आगमन के साथ भारत मालदीव पर्यटन बाजार में शीर्ष पर रहा। 198,000 पर्यटकों के साथ रूस दूसरे स्थान पर रहा और 177,000 से अधिक पर्यटकों के साथ ब्रिटेन तीसरे स्थान पर रहा। कोविड से पहले चीन 2.80 लाख से अधिक पर्यटकों के साथ शीर्ष स्थान पर था। दरअसल, 2022 में चीन-मालदीव द्विपक्षीय व्यापार कुल 451.29 मिलियन अमेरिकी डॉलर का था जिसमें मालदीव से 60,000 अमेरिकी डॉलर के निर्यात के मुकाबले चीन का निर्यात 451.29 मिलियन अमेरिकी डॉलर था।

यह है विवाद

बीते दिनों पीएम मोदी ने लक्षद्वीप की यात्रा की थी। यहां उन्होंने विभिन्न स्पॉट्स के फोटो शेयर किए थे। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने लक्षद्वीप को एक बेहतरीन टूरिज्म स्पॉट बताते हुए इसे मालदीव से बेहतर बताया था। सोशल मीडिया यूजर्स ने 36 द्वीपों वाले केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप को लेकर कई सुझाव भी दिए। इसके बाद ज़ाहिद रमीज़ के अलावा मालदीव के अन्य मंत्रियों मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महज़ूम माजिद ने भी पीएम मोदी के खिलाफ कमेंट किया था।

यह भी पढ़ें:

बीजापुर में नक्सली हमला, तीन सीआरपीएफ जवान मारे गए, 15 जवान घायल, इसी जगह पर 23 जवान तीन साल पहले मारे गए थे

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts