बार्डर पर आने के बाद समझ में आता है कि 'BRO' असलियत में सशस्त्र बलों और लोगों के भाई: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख और मिजोरम में दूरस्थ और दुर्गम स्थानों पर स्थित टेलीमेडिसिन नोड्स के लिए तीन मेडिकल इस्पेक्शन रूम्स का  उद्घाटन किया।

Rajnath Singh in Tawang: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बार्डर रोड आर्गेनाइजेशन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया कि पहले मैं बचपन में जब सीमा सड़क संगठन के संक्षिप्त नाम 'बीआरओ' को देखता था तो उसका मतलब 'bro' यानी भाई समझता था। लेकिन बाद में इसका पूर्ण नाम समझ में आया। पर अब जब बार्डर पर इसके काम देखता हूं तो लगता है कि यह वास्तव में हमारे सशस्त्र बलों के 'भाई' ही हैं। राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश के सियांग विभिन्न विकास प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं में है कि अधिक से अधिक सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ा जाए।

बीआरओ के बारे में क्या कहा रक्षा मंत्री ने?

Latest Videos

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘बचपन में जब मैं साइनबोर्ड पर बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) का संक्षिप्त रूप देखता था तो मुझे लगता था कि इसका मतलब ‘ब्रो’ होता है। इस शब्द को हमारी युवा पीढ़ी भाई के लिए इस्तेमाल करती है। लेकिन जो काम वे कर रहे हैं उसे देखने के बाद यह लग रहा है कि वे वास्तव में हमारे सशस्त्र बलों और लोगों के भाई हैं।’

रक्षा मंत्री ने कहा, 'हाल के दिनों में बीआरओ ने जिस उत्साह और तेजी से विकास कार्यों को अंजाम दिया है वह काबिले तारीफ है। अधिक से अधिक सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ने की योजना सरकार की प्राथमिकता है ताकि वहां रहने वाले लोगों के विकास के साथ-साथ उनमें व्यवस्था के प्रति विश्वास की भावना विकसित हो सके। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी की सरकार देश में लोगों के लिए विशेष रूप से उत्तर-पूर्व क्षेत्रों में बेहतर और सुगम आवागमन सुविधाओं के विकास पर काम कर रही है। ये सड़कें सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं।

किन किन प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन?

रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख और मिजोरम में दूरस्थ और दुर्गम स्थानों पर स्थित टेलीमेडिसिन नोड्स के लिए तीन मेडिकल इस्पेक्शन रूम्स का  उद्घाटन किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि ये नोड टेलीमेडिसिन कंसल्टेशन के माध्यम से चिकित्सा और सर्जिकल इमरजेंसी में शीघ्र चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए स्थापित किए गए हैं, जो स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए बहुत मददगार साबित होंगे।

तवांग सेक्टर में चीन से झड़प के बाद रक्षा मंत्री का दौरा

तवांग सेक्टर में एलएसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के एक महीने बाद रक्षा मंत्री का यह महत्वपूर्ण दौरा हो रहा है। सियोम नदी पर बना 100 मीटर लंबा सियाम पुल रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पुल है क्योंकि यह सेना को एलएसी के दूर-दराज के क्षेत्रों में सैनिकों को तैनात करने में रणनीतिक लाभ देता है।

यह भी पढ़ें:

दुनिया के सबसे लंबे क्रूज की नए साल पर उठाएं लुत्फ: काशी से शुरू इस रोमांचकारी यात्रा की जानिए खूबियां

2022 की 12 बड़ी कार्रवाईयां: मंत्री-विधायक-मुख्यमंत्री और टॉप ब्यूरोक्रेट्स, बिजनेसमेन कोई न बच सका...

Year ender 2022: कटार से भी तेज चली इन नेताओं की जुबान...पढ़िए वह बयान जिससे मच चुका है कत्लेआम

पीएम मोदी की साल 2022 की सबसे हिट फोटोज जिसने दुनिया की निगाहें अपनी ओर खींची...

पैसों के लिए पाकिस्तान बेच रहा अपनी विदेशी संपत्तियां, वाशिंगटन स्थित दूतावास की बिल्डिंग की लगी बोली...

उमा भारती के 5 बयान: बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक पर किया कटाक्ष, इस वजह से विवादों में रहा पिछला बयान

11 विनाशकारी घटनाएं: अनगिनत लाशें बता रहीं तबाही का मंजर, 2022 के इन आपदाओं को कोई याद नहीं करना चाहेगा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल