'खाड़ी से होकर गुजरता है कराची जाने का रास्ता', पाकिस्तान को राजनाथ सिंह ने दी बड़ी चेतावनी

Published : Oct 02, 2025, 04:47 PM IST
Defence Minister Rajnath Singh

सार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि कराची का एक रास्ता क्रीक से होकर गुजरता है। दशहरा के अवसर पर भुज में सैनिकों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने 1965 की लड़ाई को याद किया।

Rajnath Singh warned Pakistan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी दी। कहा कि पाकिस्तान को यह नहीं भूलना चाहिए कि कराची जाने का एक रास्ता खाड़ी से होकर गुजरता है। रक्षा मंत्री ने दशहरे के मौके पर गुजरात के भुज में सैनिकों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

पाकिस्तान को जब चाहे, जहां चाहे भारी नुकसान पहुंचा सकती है भारत की सेना

राजनाथ सिंह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने लेह से लेकर सर क्रीक के इस इलाके तक भारत के डिफेंस सिस्टम को भेदने की नाकाम कोशिश की थी। भारत की सेनाओं ने अपनी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह एक्सपोज कर दिया। दुनिया को यह भी संदेश दे दिया कि भारत की सेनाएं जब चाहें, जहां भी चाहें, जैसे भी चाहें पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं।" उन्होंने कहा,

अपने सामर्थ्य के बावजूद हमने संयम का परिचय दिया क्योंकि हमारी सैन्य कार्रवाई आतंकवाद के विरोध में थी। जंग छेड़ना ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य कभी नहीं था। मुझे इस बात की खुशी है कि भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त करने में सफलता हासिल की। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है।

 

 

यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले ने सामने ला दी भारत के मित्रों की असली तस्वीर-RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बताई सच्चाई

पाकिस्तान ने हिमाकत की तो इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे

रक्षा मंत्री ने कहा, "आजादी के 78 साल बीत जाने के बावजूद सर क्रीक इलाके में सीमा को लेकर एक विवाद खड़ा किया जाता है। भारत ने कई बार बातचीत के रास्ते इसका समाधान करने का प्रयास किया है, मगर पाकिस्तान की नियत में खोट है। उसकी नियत साफ नहीं है। जिस तरह से हाल में पाकिस्तान की फौज ने सर क्रीक के सतही इलाकों में अपना मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया है वह उसकी नियत बताता है।" उन्होंने कहा,

भारत की सीमाओं की रक्षा भारतीय सेनाएं और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) मिलकर कर रहीं हैं। अगर सर क्रीक इलाके में पाकिस्तान की ओर से कोई भी हिमाकत की गई तो उसे ऐसा करारा जवाब मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे। 1965 की जंग में भारत की सेना ने लाहौर तक पहुंचने का सामर्थ्य दिखाया था। आज 2025 में पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि कराची का एक रास्ता क्रीक से ही होकर गुजरता है।

 

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश-नेपाल में हुई हिंसा पर मोहन भागवत का क्या है रुख? नक्सल एक्शन पर सरकार के सपोर्ट में संघ प्रमुख

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें
Putin-Modi Friendship: भगवद्गीता से कश्मीरी केसर तक, मोदी ने पुतिन को दिए ये 6 खास तोहफे