
Heavy Rain Alert:बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र अब धीरे-धीरे गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल रहा है और यह ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है। इसी वजह से बृहस्पतिवार को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। राज्य सरकार ने संवेदनशील जिलों में कर्मियों और मशीनरी तैनात कर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली है। बुधवार से ही तटीय और दक्षिणी जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने ओडिशा के सभी 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
आईएमडी ने बताया कि बुधवार रात बंगाल की खाड़ी में गहरा दबाव बना, जो लगभग 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट की ओर बढ़ रहा है। इस समय यह गोपालपुर, कलिंगपट्टनम, पुरी, विशाखापट्टनम और पारादीप के आसपास केंद्रित है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, गहरे दबाव के कारण आमतौर पर तेज हवा और बहुत अधिक बारिश होती है। राष्ट्रीय मौसम एजेंसी ने पुरी और जगतसिंहपुर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, 14 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और बाकी 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पुरी और अन्य तटीय क्षेत्रों में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़े: RSS के 100 साल: कैसे बना संगठन, क्या है इतिहास? जानें अब तक के प्रमुखों की लिस्ट
मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि वे 3 अक्टूबर तक ओडिशा तट के पास समुद्र में न जाएं। आईएमडी के मुताबिक, गहरे दबाव के कारण बंगाल की खाड़ी में तूफानी हवा चल सकती है, जिसकी गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 75 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। राज्य के सभी बंदरगाहों पर स्थानीय चेतावनी संकेत संख्या तीन लगाने की सलाह दी गई है।