"पाकिस्तान की ओर से कोई भी हिमाकत की गई तो उसे..." राजनाथ सिंह ने विजयादशमी पर दुश्मनों को दी कड़ी चेतावनी

Published : Oct 02, 2025, 01:49 PM IST
Rajnath Singh

सार

Rajnath Singh Warns Pakistan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कच्छ में शस्त्र पूजन समारोह के दौरान पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान ने सर क्रीक में कोई दुस्साहस किया तो भारत उसे कड़ा जवाब देगा।

Rajnath Singh Warns Pakistan: विजयादशमी के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने सर क्रीक इलाके में कोई भी दुस्साहस किया, तो उसे भारत की ओर से करारा जवाब मिलेगा। राजनाथ सिंह ने चेतावनी दी कि जवाब ऐसा होगा कि पाकिस्तान का इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे।

"आज 2025 में पाकिस्तान को यह याद रखना चाहिए"

उन्होंने 1965 की जंग का उदाहरण देते हुए याद दिलाया कि तब भारतीय सेना ने लाहौर तक पहुंचने की ताकत दिखाई थी। राजनाथ सिंह ने कहा कि आज 2025 में पाकिस्तान को यह याद रखना चाहिए कि कराची का एक रास्ता सर क्रीक से होकर गुजरता है। रक्षा मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता के 78 साल बाद भी सर क्रीक इलाके में सीमा विवाद खड़ा किया जा रहा है। भारत ने कई बार बातचीत के जरिए इसका समाधान निकालने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान की नीयत साफ नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने हाल ही में सर क्रीक के पास अपने सैनिक और सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाए हैं, जो उसकी असली मंशा को दर्शाता है।

 

 

“आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी भी जारी है”

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की सीमाओं की सुरक्षा भारतीय सेना और बीएसएफ मिलकर पूरी सतर्कता और मुस्तैदी से कर रही हैं। अगर सर क्रीक में पाकिस्तान की ओर से कोई भी दुस्साहस होता है, तो उसे करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान यह बात भूल न जाए कि कराची का एक रास्ता इसी इलाके से होकर गुजरता है। विजयदशमी के अवसर पर भुज एयरबेस पर सेना के जवानों से बात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान ने लेह से लेकर सर क्रीक तक भारत के डिफेंस सिस्टम को भेदने की कोशिश की लेकिन वह पूरी तरह से नाकाम रहा।

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के सभी सैन्य लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरे किए गए, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी भी जारी है। उन्होंने भारतीय सेनाओं की सफलता और साहस की सराहना की और जवानों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें