राज्यसभा नामिनेशंस: पीयूष गोयल ने कहा- 'पीएम ने ऑस्कर की तरह आउटस्टैंडिंग पर्सनैलिटीज को चुना'

देश में ऑस्कर अवार्ड्स की धूम में शामिल होते हुए केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा नामिनेशंस के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय की जमकर तारीफ की और कहा कि पीएमओ ने ऑस्कर की तरह शानदार पर्सनैलिटीज को चुना है।

 

Rajya Sabha Nominations. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री कार्यालय की तारीफ की और पीएम नरेंद्र मोदी की च्वाइस को शानदार बताया है। गोयल ने कहा जिस तरह से पीएमओ ने उच्च सदन के लिए आउटस्टैंडिंग पर्सनैलिटीज का चयन किया है, वह ऑस्कर की तरह है। उन्होंने इस चयन को स्टैंप ऑफ क्वालिटी भी करार दिया है। मंत्री ने कहा कि आरआरआर के स्क्रिप्ट राइटर वी विजयेंद्र प्रसाद को राज्यसभा 2022 के लिए प्रधानमंत्री ने नॉमिनेट किया है।

नाटू-नाटू को ऑरिजनल सांग कैटेगरी का ऑस्कर

Latest Videos

यह बातें तब सामने आईं जब नाटू नाटू गाने को ओरिजनल सांग कैटेगरी ऑस्कर अवॉर्ड मिला। इसके अलावा कैलिफोर्निया के डॉल्बी थियेटर इन हॉलीवुड में आयोजित ऑस्कर समारोह में बेस्ट डाक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी का ऑस्कर द एलिफैंट व्हिस्पर्स को दिया गया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पोस्ट पर राज्यसभा नामिनेशंस की लिस्ट शेयर की और लिखा कि- एन ऑस्कर फॉर प्राइम मिनिस्टर्स ऑफिस। पीयूष गोयल ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्चर, सोशल वर्क और स्पोर्ट्स से ऐसी पर्सनैलिटीज को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया है, जिन्होंने अपने फील्ड में शानदार काम किया है।

पीयूष गोयल ने और क्या कहा

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आगे लिखा कि आरआरआर के स्क्रिप्ट राइटर वी विजयेंद्र प्रसाद इन्हीं में से एक व्यक्ति हैं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2022 में राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया। पिछले दशक से आंध्र प्रदेश के यह स्क्रिप्ट राइटर क्रिएटिव काम कर रहे हैं। पिछले साल पीएम मोदी ने उनके काम की सराहना की और कहा कि उनका काम भारत की महान संस्कृति को सामने रखता है और पूरी दुनिया से परिचित कराता है। आज वह दिन है जब आरआरआर को पूरी दुनिया में सराहना मिल रही है और फिल्म के गाने नाटू नाटू को ओरिजनल सांग कैटेगरी में ऑस्कर से सम्मानित किया गया है।

राज्यसभा में लीडर ऑफ द हाउस हैं गोयल

राज्यसभा में लीडर ऑफ द हाउस पीयूष गोयल ने पीएमओ द्वारा नॉमिनेटड अन्य हस्तियों का भी जिक्र किया है। गोयल ने लिखा कि तमिलनाडू के इल्लैयाराजा को नॉमिनेट किया गया जो कि भारतीय संगीत के महान संगीतकार हैं और उन्होंने 8500 से ज्यादा गानों का संगीत दिया है। केरल की पीटी उषा को भी गोल्डेन गर्ल कहा जाता है जिन्होंने इंटरनेशनल इवेंट्स में भारत के लिए गोल्ड जीते हैं और स्पोर्ट्स के फील्ड में शानदार काम कर रही हैं। कर्नाटक के विरेंद्र हेगड़े भी इसी तरह की सख्शियत हैं जिन्हें राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया। हेल्थ, एजुकेशन और संस्कृति के क्षेत्र में हेगड़े ने शानदार काम किए हैं। भारतीय संस्कृति में अतुलनीय योगदान के लिए महाराष्ट्र की सोनल मानसिंह को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया।

अवॉर्ड विनिंग टीम को दी बधाई

केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा नॉमिनेशंस को ऑस्कर की अवॉर्ड विनिंग टीम की तरह बताया और ऑस्कर जीतने पर बधाई भी दी। देश की राष्ट्रपति ने भी ट्वीट किया कि ऑस्कर जीत पर द एलिफैंट व्हिस्पर्स टीम को बधाई। उम्मीद है कि यह दुनिया को जागरूक करेगा कि तरह से हमें बच्चों की तरह अपने मदर नेचर के साथ खड़े होने चाहिए। नाटू नाटू ने हर भारतीय को गर्व महसूस करने का मौका दिया है, टीम को ढेरों शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें

श्रीकृष्ण की तरह योगी आदित्यनाथ कर रहे यूपी में दुष्टों का संहार...गोरखपुर पहुंचे नितिन गडकरी ने कहा- कानून व्यवस्था के लिए आदर्श स्थापित कर रहे CM

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News