मैं सुरक्षा घेरा बनाए थी तभी मेरी ओर दो सांसद बढ़े...संसद के मार्शल्स की आपबीती सुन आप भी रह जाएंगे हैरान

बुधवार को मानसून सत्र का अंतिम दिन साबित हुआ। रोज रोज हो रहा हंगामा अचानक से बढ़ गया। विपक्षी सांसद अपनी मांग को लेकर हंगामा करने लगे। पहले से ही लगाए गए मार्शल के साथ भी धक्कामुक्की हुई।

नई दिल्ली। मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में हुए हंगामा के बाद अब  आरोप-प्रत्यारोपों का दौर चल रहा है। सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं। विपक्ष जहां महिला सांसदों की पिटाई और दुर्व्यवहार का आरोप लगा रहा तो सत्ता पक्ष महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार का मुद्दा बना रहा। उधर, संसद की महिला सुरक्षाकर्मी ने लिखित शिकायती पत्र भेजकर विपक्ष की दो महिला सांसदों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। 

राज्यसभा सचिवालय को भेजा शिकायती पत्र

Latest Videos

राज्यसभा सचिवालय को महिला सुरक्षाकर्मी अक्षिता भट्ट ने शिकायती पत्र भेजकर सदन में दो महिला सांसदों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। अक्षिता भट्ट सदन में सुरक्षा सहायक-ग्रेड 2 के पद पर तैनात हैं। उन्होंने संसद के सुरक्षा निदेशक को अपनी लिखित शिकायत भेजी है। महिला सुरक्षाकर्मी ने कहा है कि ‘दोनों महिला सांसदों ने बांह पकड़कर मुझे घसीटा। दोनों सांसद अपने पुरुष साथियों की मदद करना चाहती थीं ताकि वो सुरक्षा घेरे को तोड़ सकें।‘

अक्षिता के अनुसार कुछ पुरुष सांसद प्रदर्शन में शामिल थे। वो सब उनकी तरफ बढ़े और उन्होंने सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की। जब उन्होंने सांसदों को रोकने की कोशिश की तब सांसद छाया वर्मा और फुलो देवी नेताम आगे आईं। दोनों महिला सांसदों ने अपने पुरुष सहयोगियों के लिए रास्ता बनाया ताकि वो सुरक्षा घेरे को तोड़ सकें और टेबल तक पहुंच सकें।‘

राकेश नेगी ने भी की शिकायत

एक अन्य सुरक्षा सहायक राकेश नेगी ने लिखित शिकायत में यह बताया कि सदन में हंगामे के दौरान एलमारन करीम ने उनकी गर्दन पकड़ी और उनको घसीटने लगे। वह सुरक्षा घेरा बनाए हुए थे। सांसद के कारण उनका गला दबने से घुटन होने लगी। बुधवार को राकेश की ड्यूटी राज्यसभा के अंदर बतौर मार्शल लगी हुई थी। राकेश नेगी ने बताया कि सांसद एलमाराम करीम और अनिल देसाई ने मार्शलों के द्वारा बनाए गए सुरक्षा घेरे को तोड़ने की कोशिश की थी। 

बुधवार को जमकर हुआ हंगामा, सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित

बुधवार को मानसून सत्र का अंतिम दिन साबित हुआ। रोज रोज हो रहा हंगामा अचानक से बढ़ गया। विपक्षी सांसद अपनी मांग को लेकर हंगामा करने लगे। पहले से ही लगाए गए मार्शल के साथ भी धक्कामुक्की हुई। बता दें कि बुधवार को विवादास्पद सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक, 2021 को राज्यसभा में हंगामे के बीच पारित किया गया, जबकि विपक्ष विधेयक को एक प्रवर समिति को भेजने की मांग कर रहा था। इसी दौरान हंगामा शुरू हुआ। जब सरकार ने हंगामे के बीच बिल पर चर्चा के लिए दबाव डाला हंगामा बढ़ गया। इसके बाद सदन को तुरंत स्थगित कर दिया गया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे