
Ayodhya Vande Bharat. अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले राम नगरी को हवाई और ट्रेन की अत्याधुनिक सुविधाओं से भी लैस किया जा रहा है। रेलवे की तरफ से यह अब दिल्ली और अयोध्या के बीच वंदे भारत एक्सप्रेट ट्रेन का संचालन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे ग्रीन सिग्नल दिखा सकते हैं। इतना ही नहीं इसी महीने अयोध्या के लिए फ्लाइट्स का भी संचालन शुरू होने वाला है।
पीएम मोदी दिखाएंगे वंदे भारत को हरी झंडी
रेलवे ने अयोध्या के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की प्लानिंग की है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे ग्रीन सिग्नल दिखा सकते हैं। हाल ही में अयोध्या जंक्शन का भी रेनोवेशन कराया गया है। वंदे भारत के साथ ही अयोध्या जंक्शन का उद्घाटन भी पीएम मोदी के हाथों ही कराया जाएगा। इसी महीने नव निर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री मोदी करने वाले हैं। मौजूदा समय में गोरखपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन बाया अयोध्या होकर जाती है लेकिन अब दिल्ली से सीधे अयोध्या के लिए वंदे भारत चलेगी। इससे अयोध्या आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
15 दिसंबर तक तैयार होगा एयरपोर्ट
माना जा रहा है कि 15 दिसंबर 2023 तक एयरपोर्ट का काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। क्योंकि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मौजूदा समय में अयोध्या के श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो टैक्सी-वे और 1 एप्रेन का निर्माण पूरा हो चुका है। 1 एप्रेन में चार फ्लाइट्स खड़ी हो सकती हैं। इसके अलावा 2200 मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़ा रनवे भी तैयार किया जा चुका है। इस रनवे पर एयरबस ए-320 उड़ान भर सकती है। वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर में विद्युत आपूर्ति के लिए पॉवर सब स्टेशन पर बिजली की सप्लाई भी चालू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें
अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खास टेस्टिंग सफल, 15 दिसंबर से शुरू होगी फ्लाइट सर्विस