राम मंदिर: शिलान्यास से लेकर प्राण-प्रतिष्ठा तक की पूरी टाइमलाइन, जानें कब क्या हुआ

Published : Jan 20, 2024, 10:32 PM ISTUpdated : Jan 20, 2024, 10:33 PM IST
Australia Ram Mandir

सार

अयोध्या में प्रभु राम की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अब कुछ ही दिन बचे है। सोमवार को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। 22 जनवरी को 12 बजकर 15 मिनट पर रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा और 12 बजकर 45 मिनट पर खत्म होगा। 

अयोध्या. अयोध्या में प्रभु राम की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अब कुछ ही दिन बचे है। सोमवार को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। 22 जनवरी को 12 बजकर 15 मिनट पर रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा और 12 बजकर 45 मिनट पर खत्म होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। इस दिन के आने के पहले के राम मंदिर शिलान्यास से लेकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक सारी टाइमलाइन के बारे में जान लिजिए।

5 अगस्त को पीएम मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला

सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को पांच जजों की बेंच ने 2.77 एकड़ जमीन को श्री राम भूमि ट्रस्ट को देने का फैसला किया गया। इसके बाद 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी।

राम मंदिर में लगे चुके है 900 करोड़ रुपए

राम मंदिर के लिए राम भक्तों ने खुलकर दान किया है। जब से राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट बना है तब से अब तक ट्रस्ट को 3500 करोड़ से ज्यादा का चंदा मिल चुका है। मंदिर के लिए अनुमानित 1800 करोड़ रुपए की लागत से बनाया है। ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मंदिर निर्माण अब तक 900 करोड़ रुपए की लागत लग चुकी है। चंपत राय ने कहा कि ट्रस्ट के बैंक खाते में 3000 हजार करोड़ की रकम बची हुई है।

मंदिर निर्माण और डिजाइन आईआईटी की तकनीकी मदद से लार्सन एंड टुब्रो और टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स की ओर से बनाया जा रहा है।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है। लेकिन रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अनुष्ठान की शुरुआत मंगलवार यानी 16 जनवरी को शुरू हुई। यज्ञ मंडप में यज्ञ विधिवत शुरू हो गया। 22 जनवरी को होने वाले अनुष्ठान में मुख्य यजमान राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा अपनी पत्नी के साथ बैठेंगे।

राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापना

राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा। राम लला की मूर्ति स्थापना अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड पर शुरू होकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड पर खत्म होगा।

 कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस चीफ मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास शामिल होंगे।

राम मंदिर से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड में गिरफ्तार-क्या डिपोर्टेशन होगा?
राष्ट्रपति से मेडल मिलते ही लड़के ने उतारा! बहुत मार्मिक है वायरल वीडियो का सच