05:34 PM (IST) Jan 20
वीएचपी की लड़ाई और कोर्ट के आदेश पर बन रहा राम मंदिर: स्वामी विज्ञानानंद

प्राणप्रतिष्ठा समारोह पर विवाद पर वीएचपी के संयुक्त महासचिव और विश्व हिंदू फाउंडेशन (डब्ल्यूएचएफ) के संस्थापक और वैश्विक अध्यक्ष स्वामी विज्ञानानंद ने कहा कि वीएचपी ने राम मंदिर के लिए एक आंदोलन चलाया और इसे जीत तक अंत तक देखा, कानूनी लड़ाई लड़ी। मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जन्मभूमि बन रही है। इसके लिए 40 साल लंबी लड़ाई लड़ी गई तब राम जन्मभूमि बन रही है। यहां मार्गदर्शन का कोई सवाल ही नहीं है। ये प्राणप्रतिष्ठा समारोह के प्रबंधन के बारे में है। विपक्ष पार्टियां पहले दिन से ही राम जन्मभूमि का विरोध कर रही हैं। उन्होंने इसका समर्थन कब किया? यह उनका काम है। वे अपने विरोध के कारण किनारे किए जा रहे हैं। उन्हें ऐसा करने दीजिए। हमें इसकी चिंता नहीं है। हमने ऐसा कभी नहीं कहा हम हिंदू समुदाय के 'मार्गदर्शक' हैं। हम सिर्फ समुदाय के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

05:08 PM (IST) Jan 20
मनसुख मंडाविया ने महामाया मंदिर में की साफ सफाई

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले बीजेपी नेता व मंत्री मंदिरों की साफसफाई पीएम मोदी के आह्वान पर कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित मां महामाया मंदिर में शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया ने साफ-सफाई की है।

05:05 PM (IST) Jan 20
Ayodhya में प्राण प्रतिष्ठा के बाद दीपावली

अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरी रामनगरी दीयों से जगमग की जाएगी। रामनगरी में दीपावली जैसा उत्सव होगा। दस लाख दीपों से अयोध्यानगरी को रोशन किया जाएगा।

01:50 PM (IST) Jan 20
उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह तैयार

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या जोन के आईजी प्रवीण कुमार का कहना है पुलिस पूरी तरह तैयार है। हम सभी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। मेहमानों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

01:48 PM (IST) Jan 20
NDRF की तीन टीम तैनात

NDRF वाराणसी के DIG मनोज कुमार शर्मा ने बताया है कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर हमारी 3 टीमें अयोध्या में तैनात हैं। घाटों पर हमारी एक टीम तैनात है। हम सभी संभावित चुनौतियों से निपटने में सक्षम हैं।

 

12:24 PM (IST) Jan 20
पीएम मोदी ने श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा की। उन्होंने मंदिर में मौजूद गजराज (हाथी) से आशीर्वाद लिया।

12:05 PM (IST) Jan 20
400kg का ताला पहुंचा अयोध्या

राम मंदिर के लिए 400 किलोग्राम वजनी ताला और चाबी अलीगढ़ से अयोध्या पहुंच गया है। इसे बनाने में करीब 6 महीने लगे हैं।

09:34 AM (IST) Jan 20
हैदराबाद से अयोध्या पहुंचे लड्डू

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 1,265 किलो लड्डू का प्रसाद हैदराबाद से कारसेवकपुरम अयोध्या पहुंच चुका है। 22 जनवरी को रामलला अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। 23 जनवरी से लोग प्रभु के दर्शन कर सकेंगे।

 

07:23 AM (IST) Jan 20
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आज होंगे यह कार्यक्रम

आज नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य, प्रातः शर्कराधिवास, फलाधिवास, प्रासाद का 81 कलशों में स्थित विविध औषधियुक्त जल से स्नपन, प्रासाद का अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास, सायंकालिकपूजन एवं आरती होगी।

 

06:43 AM (IST) Jan 20
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: देश-विदेश से जुटेंगे अतिथि

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान देश विदेश से करीब 7 हजार वीवीआईपी आने वाले हैं। यहां नाश्ते में गुजराती आइटम और मटर की कचौड़ी बनाने की प्लानिंग है। अतिथियों को नाश्ता और भोजन दोनों दिया जाएगा।

06:40 AM (IST) Jan 20
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: यह है पूरा शेड्यूल

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा शेयर किया गया है।

 

 

06:39 AM (IST) Jan 20
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: 20 जनवरी के कार्यक्रम

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 20 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रम संपन्न होंगे।

 

 

Read more Articles on