Ram Mandir Proposal: आज दोनों सदनों में पेश होगा राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव, बीजेपी ने व्हिप जारी कर दिया निर्देश

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य पूजा में शामिल थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने लोकसभा और राज्यसभा के अपने सभी सांसदों को 3 लाइन का व्हिप जारी कर 10 फरवरी को सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है।

राम मंदिर। संसद के बजट सत्र के समापन को चिह्नित करते हुए लोकसभा और राज्यसभा में शनिवार (10 फरवरी) को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर विचार-विमर्श करने के लिए तैयार है। लोकसभा सचिवालय के बुलेटिन के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यपाल सिंह ऐतिहासिक श्री राम मंदिर के निर्माण और श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा का नेतृत्व करेंगे। इसको लेकर बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है। इस मौके पर संसद में 10 फरवरी को धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा।

बता दें कि बीते महीने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस मौके पर देश भर के नामचीन लोगों को आमंत्रित किया गया था। ये सनातन धर्म के लिए 500 साल पुरानी मुराद पूरी होने जैसा था। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य पूजा में शामिल थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने लोकसभा और राज्यसभा के अपने सभी सांसदों को 3 लाइन का व्हिप जारी कर 10 फरवरी को सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। राम मंदिर पर दोपहर 3 बजे से चर्चा शुरू होनी है।

Latest Videos

राम मंदिर पर चर्चा का जवाब वरिष्ठ मंत्री देंगे

राम मंदिर के लिए होने वाले धन्यवाद प्रस्ताव में लोकसभा की तरफ से बीजेपी नेता सत्यपाल सिंह, प्रताप सारंगी और संतोष पांडेय चर्चा करेंगे। राम मंदिर पर चर्चा नियम 193 के तहत होगी। इस चर्चा के लिए 4 घंटे का समय निर्धारित किया गया है, वहीं राम मंदिर पर चर्चा का जवाब कोई वरिष्ठ मंत्री देगा।

ये भी पढ़ें: Parliament Budget Session: PM मोदी संसद में देंगे बजट सत्र के समापन का आखिरी भाषण, 17वीं लोकसभा की कार्यवाही का आज अंतिम दिन

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय