
Ram Mandir Replica. जैसे-जैसे अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की डेट नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है। अयोध्या में हर तरफ इसकी तैयारियां हो रही हैं। हाल ही में मंदिर का लोगो जारी किया गया, जिसे इंटरनेट पर खूब सराहना मिली है। अब वैसे ही राम मंदिर की प्रतिकृति (Ram Mandir Replica) की धूम मची हुई। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि लकड़ी से तैयार की गई राम मंदिर की प्रतिकृति लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है।
राम मंदिर की तरह ही दिखती है प्रतिकृति
जहां तक राम मंदिर के प्रतिकृति की बात है तो यह लगभग राम मंदिर के डिजाइन जैसा ही दिखाई देता है। जानकारी के लिए बता दें कि राम मंदिर के निर्माण में हजारों मजदूर दिन-रात लगे हुए हैं। अयोध्या के निवासी अजय कुमार बताते हैं कि पहले वे अपने गेस्ट और वीवीआईपी विजिटर्स को ताज महल की प्रतिकृति गिफ्ट करते थे लेकिन अब राम मंदिर की प्रतिकृति गिफ्ट करेंगे। यह रिप्लिका यहां आने वालों के लिए यादगार बनेगी क्योंकि वे अगले साल जनवरी में मंदिर के उद्घाटन के साक्षी बनेंगे।
4000 साधू-संतों सहित 3000 वीवीआईपी
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देश-विदेश के करीब 3000 वीवीआईपी लोगों को राम मंदिर के उद्घानट में आने का निमंत्रण दिया है। इसके अलावा देश के करीब 4000 साधू संत भी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12.45 बजे आयोजित किया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। मुख्य आयोजन से ठीक 1 सप्ताह पहले यानि 16 जनवरी से ही प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इसके लिए वाराणसी के वैदिक पुजारी लक्ष्मी कांत दीक्षित को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है, जो कि राम लला की मुख्य पूजा करेंगे। इस दिन करीब 10 से 15 हजार लोगों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा काफी संख्या में आम लोग भी पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़ें
यूपी की महिला ने पुलिस को बताया- ‘मां ने मुझे 4 लाख रुपए में हरियाणा के आदमी को बेच दिया’
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.