राम मंदिर की प्रतिकृति लोगों को कर रही आकर्षित...ओपनिंग सेरेमनी का समय आ रहा नजदीक

अयोध्या में इन दिनों श्रीराम मंदिर के उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान अयोध्या में लोगों का भारी जमावड़ा होने वाला है।

 

Ram Mandir Replica. जैसे-जैसे अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की डेट नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है। अयोध्या में हर तरफ इसकी तैयारियां हो रही हैं। हाल ही में मंदिर का लोगो जारी किया गया, जिसे इंटरनेट पर खूब सराहना मिली है। अब वैसे ही राम मंदिर की प्रतिकृति (Ram Mandir Replica) की धूम मची हुई। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि लकड़ी से तैयार की गई राम मंदिर की प्रतिकृति लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है।

राम मंदिर की तरह ही दिखती है प्रतिकृति

Latest Videos

जहां तक राम मंदिर के प्रतिकृति की बात है तो यह लगभग राम मंदिर के डिजाइन जैसा ही दिखाई देता है। जानकारी के लिए बता दें कि राम मंदिर के निर्माण में हजारों मजदूर दिन-रात लगे हुए हैं। अयोध्या के निवासी अजय कुमार बताते हैं कि पहले वे अपने गेस्ट और वीवीआईपी विजिटर्स को ताज महल की प्रतिकृति गिफ्ट करते थे लेकिन अब राम मंदिर की प्रतिकृति गिफ्ट करेंगे। यह रिप्लिका यहां आने वालों के लिए यादगार बनेगी क्योंकि वे अगले साल जनवरी में मंदिर के उद्घाटन के साक्षी बनेंगे।

4000 साधू-संतों सहित 3000 वीवीआईपी

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देश-विदेश के करीब 3000 वीवीआईपी लोगों को राम मंदिर के उद्घानट में आने का निमंत्रण दिया है। इसके अलावा देश के करीब 4000 साधू संत भी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12.45 बजे आयोजित किया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। मुख्य आयोजन से ठीक 1 सप्ताह पहले यानि 16 जनवरी से ही प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इसके लिए वाराणसी के वैदिक पुजारी लक्ष्मी कांत दीक्षित को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है, जो कि राम लला की मुख्य पूजा करेंगे। इस दिन करीब 10 से 15 हजार लोगों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा काफी संख्या में आम लोग भी पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ें

यूपी की महिला ने पुलिस को बताया- ‘मां ने मुझे 4 लाख रुपए में हरियाणा के आदमी को बेच दिया’

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'