
Ram Chander Jangra news: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जहां भारत पूरी तरह ऑपरेशन सिंदूर के प्रति अपनी एकजुटता दिखा रहा, वहीं कुछ सियासती लोग विवादित बयान देकर सेना से लेकर पीड़ितों का अपमान कर रहे हैं। बीजेपी के एक और सांसद ने अब पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारीजन पर बेहद शर्मनाक बयान देकर सबको चौका दिया है। हरियाणा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि कहा कि जिनका सिंदूर छीना गया, उनमें वीरांगना का भाव नहीं था। महिलाओं को आतंकियों से मुकाबला करना चाहिए था, अगर वह हाथ जोड़ने की बजाय सामना करती तो कम लोग मरते।
सांसद जांगड़ा ने कहा कि महिलाएं सिर्फ पीड़िता नहीं। महिलाओं को आतंकी हमलों के सामने भी डरने की बजाय साहस का परिचय देना चाहिए। जांगड़ा का यह बयान बीजेपी को एक बार फिर परेशानी में डाल दिया है। अभी मध्य प्रदेश में उसके दो नेताओं का विवादित बयान सुर्खियों में बना ही हुआ था कि सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने नया विवाद खड़ा कर दिया।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पहलगाम हमले में आतंकियों ने जिनके सुहाग उजाड़ दिए, अब उनकी मर्यादा उजाड़ने का काम हरियाणा के ये बीजेपी सांसद रामचंद्र जी कर रहे हैं। ये बेहद घृणित टिप्पणी हैद्व बीजेपी की तरफ से लगातार शहीद परिवारों का अपमान हो रहा है। इस पर लगाम लगनी चाहिए।
मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बीते दिनों जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पूरा देश, देश की सेना और सैनिक पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। देवड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि मन में बहुत क्रोध था कि जो पर्यटक गए थे, उनका धर्म पूछकर चुन-चुनकर मारा गया। महिलाओं को एक तरफ खड़ा करके उनके सामने गोली मारी गई। बच्चों के सामने गोली मारी गई। उस दिन से पूरे देश के दिमाग में तनाव था कि जबतक इसका बदला नहीं लिया जाएगा, जबतक उन लोगों को मारा नहीं जाएगा जिन्होंने माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम किया, तबतक चैन की सांस नहीं लेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी को हम धन्यवाद देना चाहेंगे। पूरा देश, देश की सेना, सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक हैं। उन्होंने जो जवाब दिया, उसकी जितनी सराहना की जाए कम है।
इसके पहले मध्य प्रदेश के ही सीनियर मिनिस्टर विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर शर्मनाक बयान देकर देश को शर्मिंदा कर दिया था। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हो रही है और उनके खिलाफ एसआईटी भी गठित है। 11 मई को एक कार्यक्रम में विजय शाह ने कहा था कि जब पाकिस्तान ने हमारी बहनों का सिंदूर छीना, तो हमने उनकी बहन को भेजा – देश को नंगा करने के लिए। उन्होंने इशारों-इशारों में कर्नल कुरैशी को मुस्लिम समुदाय का होने की वजह से आतंकवादियों की बहन कह दिया। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग के लिए भारत सरकार ने देश की दो बेटियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को जिम्मेदारी सौंपी थी। सरकार के इस कदम की हर ओर तारीफ हो रही है लेकिन मंत्री विजय शाह के बयान ने सबको हैरान कर दिया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.