
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) अपनी विस्तृत शब्दावली और 'floccinaucinihilipilification' जैसे अनसुने शब्दों के लिए जाने जाते हैं। वे कई बार ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें सुन लोग अंग्रेजी की डिक्शनरी खंगालने को विवश हो जाते हैं। गुरुवार को एक बार फिर वह अपनी अंग्रेजी के लिए चर्चा में आ गए। इस बार कारण अंग्रेजी का कोई कठिन शब्द नहीं, बल्कि अंग्रेजी के शब्द की स्पेलिंग में गलती है।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शशि थरूर के ट्वीट में से अंग्रेजी के शब्द लिखने में हुई गलतियां निकाली हैं। इसके साथ ही उन्होंने शशि थरूर की क्लास लेते हुए बताया है कि ये शब्द कैसे लिखे जाते हैं। रामदास अठावले की यह ट्वीट चर्चा में है।
शशि थरूर ने अठावले की तस्वीर किया था पोस्ट
दरअसल, शशि थरूर ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के दौरान की एक तस्वीर ट्वीट की थी। इस तस्वीर में रामदास अठावले किसी बात पर हैरान दिख रहे हैं। थरूर ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि बजट भाषण के दौरान की यह तस्वीर सब कुछ कहती है। मंत्री रामदास अठावले के चेहरे पर हैरान रह जाने वाले भाव सब कुछ बयान कर रहे हैं।
शशि थरूर के इस ट्वीट के जवाब में रामदास अठावले ने ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "प्रिय शशि थरूर जी, बेवजह के दावे और बयान देते समय गलती होना लाजमी है। यह "Bydget" नहीं बल्कि BUDGET है। इसके अलावा, भरोसा (rely) नहीं बल्कि "जवाब" (reply)! खैर, हम समझते हैं!"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.