पुलिस पीछा करती रही और रेप का आरोपी गार्ड पर गाड़ी चढ़ाते हुए भाग निकला...CCTv में कैद हुई वारदात

नोएडा की प्राइवेट कंपनी में कार्यरत कथित रेप आरोपी जनरल मैनेजर नीरज सिंह के खिलाफ पुलिस ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। बताया जा रहा है कि केस दर्ज होने के बाद से आरोपी लापता था। मंगलवार को पुलिस उसे गिरफ्तारी का प्लान बनाई थी। इसकी भनक जनरल मैनेजर को हो गई।

Rape accused escaped hitting Guard: नोएडा में एक रेप आरोपी गार्ड पर गाड़ी चढ़ाकर भागने में सफल हो गया। पुलिस की उसे पकड़ने की सभी कोशिशें बेकार साबित हुईं। आरोपी नीरज सिंह नोएडा की एक कंपनी में जनरल मैनेजर के रूप में कार्यरत है। उसकी एक सहकर्मी ने रेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। पुलिस उसे गिरफ्तार करती इसके पहले वह भाग निकला। आरोपी द्वारा भागते समय गार्ड पर गाड़ी चढ़ाने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

गिरफ्तारी से बचने के लिए भागते समय मारी टक्कर

Latest Videos

दरअसल, नोएडा की प्राइवेट कंपनी में कार्यरत कथित रेप आरोपी जनरल मैनेजर नीरज सिंह के खिलाफ पुलिस ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। बताया जा रहा है कि केस दर्ज होने के बाद से आरोपी लापता था। मंगलवार को पुलिस उसे गिरफ्तारी का प्लान बनाई थी। इसकी भनक जनरल मैनेजर को हो गई। शाम को पुलिस को सूचना मिली कि सिंह को सेक्टर 120 के आम्रपाली  जोडिएक सोसाइटी में उनके घर पर देखा गया है। सिंह को पुलिस के आने का संकेत मिला तो उसने भागने की कोशिश की।  

अंडरग्राउंड पार्किंग से गाड़ी निकालते ही गार्ड को मारी तेज टक्कर

पुलिस के डर से वह अंडरग्राउंड पार्किंग से तेजी से अपनी गाड़ी निकाल कर भागने लगा। गेट पर उसने सिक्योरिटी गार्ड को ठोकर मार दी। गाड़ी से घिसटते हुए गार्ड कुछ दूरी तक चला गया। सोसाइटी में पहुंची पुलिस, उसकी गाड़ी का पीछा करती दिख रही है। एक अन्य क्लिप में अन्य सिक्योरिटी गार्ड और पुलिसवाले उसे घेरते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन वह गाड़ी लेकर तेजी से भाग निकला। सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद है। 

सुरक्षा गार्ड के कंधों पर पैरों में चोटें

उधर, रेप आरोपी नीरज सिंह की गाड़ी की ठोकर से घायल सिक्योरिटी गार्ड अशोक मावी के कंधें व पैरों पर काफी चोटें आईं है। पुलिस ने सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड की तहरीर पर नीरज सिंह के खिलाफ बुधवार को आईपीसी की धारा 279, 427 और 338 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:

किसी को गिरफ्तार करने में जल्दबाजी किसी की करते ही नहीं...जैकलीन फर्नांडीज को गिरफ्तार न करने पर ईडी को फटकार

देश मनमोहन सिंह का हमेशा रहेगा ऋणी...केंद्रीय मंत्री गडकरी ने पूर्व पीएम की उदार आर्थिक नीति की जमकर की तारीफ

फारसी शब्द 'हिंदू' का अर्थ 'अश्लील' होता है...कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के बिगड़े बोल

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News