Budget Session 2025: संसद के बजट सत्र का आगाज शुक्रवार से हुआ। पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बयान ने राजनीतिक पारा को चढ़ा दिया है। अभिभाषण पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान पर बीजेपी नेताओं ने निंदा की है। राष्ट्रपति भवन ने भी आपत्ति जतायी है। दरअसल, कांग्रेस नेता ने कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण के अंत तक बहुत थक गई थीं और वह मुश्किल से बोल पा रही थीं। राष्ट्रपति भवन ने कहा कि कांग्रेस नेता की ऐसी टिप्पणियां उच्च पद की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं इसलिए अस्वीकार्य हैं।
राष्ट्रपति भवन ने कहा कि सच्चाई से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। राष्ट्रपति किसी भी समय थकी हुई नहीं थीं। वास्तव में उनका मानना है कि हाशिए पर रहने वाले समुदायों, महिलाओं और किसानों के लिए बोलना, जैसा कि वह अपने संबोधन के दौरान कर रही थीं, कभी थका देने वाला नहीं हो सकता। राष्ट्रपति कार्यालय का मानना है कि ऐसा हो सकता है कि ये नेता हिंदी जैसी भारतीय भाषाओं के मुहावरे और प्रवचन से परिचित नहीं हैं और इस प्रकार उन्होंने गलत धारणा बना ली है। किसी भी स्थिति में, इस तरह की टिप्पणियां खराब टेस्ट, दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह से नजरअंदाज किये जाने योग्य हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.