सोनिया ने राष्ट्रपति को कहा 'पुअर लेडी', भड़की बीजेपी

Published : Jan 31, 2025, 02:40 PM IST
jp nadda

सार

राष्ट्रपति मुर्मू पर सोनिया गांधी की 'बेचारी' टिप्पणी से राजनीतिक बवाल, भाजपा ने माफी की मांग की। नड्डा ने कांग्रेस पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया।

संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने राष्ट्रपति के संबोधन पर टिप्पणी करते हुए उन्हें "पुअर लेडी" यानी "बेचारी महिला" कहकर तंज कसा। सोनिया गांधी की इस टिप्पणी को लेकर राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई नेताओं ने इसे राष्ट्रपति पद की गरिमा के खिलाफ बताते हुए कांग्रेस पार्टी की मानसिकता पर सवाल उठाए हैं। 

 

 

 

जेपी नड्डा ने आदिवासी समुदायों से माफी मांगने को कहा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के लिए श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द "बेचारी" की कड़ी निंदा करता है। ऐसे शब्दों का जानबूझकर इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी की अभिजात्य मानसिकता, गरीब विरोधी और आदिवासी विरोधी सोच को दर्शाता है। मैं मांग करता हूं कि कांग्रेस पार्टी माननीय राष्ट्रपति और देश के आदिवासी समुदायों से बिना शर्त माफी मांगे।’

यह भी पढ़ें: कौन हैं न्यायिक आयोग के सदस्य, जिनको सीएम योगी ने दी भगदड़ जांच की ज़िम्मेदारी?

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?