हमारे विचारों में मतभेद हो सकते हैं लेकिन हमारे दिमाग में नहीं, देश सबको प्रिय है: मोहन भागवत

Published : Dec 11, 2022, 11:14 PM IST
हमारे विचारों में मतभेद हो सकते हैं लेकिन हमारे दिमाग में नहीं, देश सबको प्रिय है: मोहन भागवत

सार

मोहन भागवत ने कहा कि यह देश यहां रहने वाले सभी के लिए प्रिय है, चाहें किसी भी विचारधारा का वह हो। राष्ट्र सभी के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए और सभी मतभेदों को छोड़कर सभी नागरिकों को राष्ट्र के कल्याण के लिए अथक प्रयास करना होगा।

RSS shakhas in every village: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश के सभी गांवों में अपनी शाखाओं का विस्तार करेगा। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि भारत के हर गांव में संगठन की एक शाखा होनी चाहिए और इसके प्रत्येक सदस्य को देश की प्रगति के लिए प्रयास करना चाहिए। इस देश के लोगों के लिए राष्ट्र प्राथमिकता है, भले ही उनमें आपसी मतभेद कुछ भी हों। 

देश सबको प्रिय चाहे किसी भी विचारधारा का हो

रविवार को संघ प्रमुख असम में कार्यकर्ताओं के शिविर के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। असम में स्वयंसेवकों का तीन दिवसीय शिविर आयोजित था। इस शिविर में स्वयंसेवकों के अतिरिक्त किसी भी बाहरी का प्रवेश प्रतिबंधित था। उन्होंने कहा कि देश के गांवों में संघ शाखाओं का विस्तार करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के हर गांव में एक शाखा होनी चाहिए क्योंकि पूरे समाज ने उन्हें उनके लिए काम करने का अवसर दिया है और इसलिए स्वयंसेवकों को आगे बढ़कर समाज का नेतृत्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह देश यहां रहने वाले सभी के लिए प्रिय है, चाहें किसी भी विचारधारा का वह हो। राष्ट्र सभी के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए और सभी मतभेदों को छोड़कर सभी नागरिकों को राष्ट्र के कल्याण के लिए अथक प्रयास करना होगा। हमारे विचारों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमारे दिमाग में नहीं।

स्वयंसेवक देश की प्रगति के लिए काम करें

मोहन भागवत ने कहा कि भारत के गौरव और विरासत के प्रति पूर्ण विश्वास के साथ स्वयंसेवकों को देश की प्रगति के लिए काम करना चाहिए। हमें राष्ट्र के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार रहना होगा। 

संघ की छठवीं पीढ़ी अब सेवा के लिए आ रही आगे

डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में मानव संसाधन विकसित करने के उद्देश्य से आरएसएस की स्थापना की थी। आरएसएस अपने अस्तित्व के सौ साल पूरे करने के करीब है और छठी पीढ़ी के राष्ट्र के लिए काम करने के लिए आगे आ रहा है। यह देश आरएसएस स्वयंसेवक के सेवा-समर्पण को हमेशा सम्मान देता रहा है। वह देश के कल्याण के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं। लोग व समाज 'स्वयंसेवकों' की गतिविधियों को चुपचाप देखता है।

यह भी पढ़ें:

पश्चिमी देशों ने भारत को आंख दिखाया तो रूस ने दी बिग डील, तेल टैंकर्स के लिए लीज पर देगा बड़ी क्षमता वाले शिप

गोवा से ही देश को दी तीन आयुर्वेद इंस्टीट्यूट्स की सौगात, पीएम बोले-आयुर्वेद पूरी दुनिया का मार्गदर्शक

मनोहर पर्रिकर के नाम पर होगा मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पीएम मोदी ने किया ऐलान

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, वीरभद्र सिंह के विरोधी यूथ लीडर से सीएम बनने की कहानी

गणित से मास्टर्स मुकेशअग्निहोत्री का पत्रकार से लेकर हिमाचल के डिप्टी CM तक का सफर

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?