
नई दिल्ली। आजकल एक नया साइबर फ्रॉड तेजी से फैल रहा है-फर्जी RBI वॉइसमेल स्कैम। ठग खुद को RBI अधिकारी बताकर लोगों को डराते हैं कि आपका बैंक अकाउंट ब्लॉक होने वाला है, आपका कार्ड सस्पेंड किया जा रहा है या आपकी KYC फेल हो गई है। इसके बाद वे वॉइसमेल या कॉल पर तुरंत कार्रवाई करने का दबाव बनाते हैं। इस तरह की चालबाजियों को देखते हुए PIB Fact Check ने एक तगड़ी चेतावनी जारी की है कि ऐसे किसी भी वॉइसमेल, कॉल या मैसेज पर तुरंत प्रतिक्रिया न करें। तो आखिर ये स्कैम कैसे काम करता है? और इससे बचने का सही तरीका क्या है? आइए आसान भाषा में पूरी बात समझते हैं।
नहीं। बिल्कुल नहीं।
RBI, बैंक या कोई भी सरकारी एजेंसी कभी भी अकाउंट ब्लॉक करने, कार्ड बंद करने, KYC अपडेट और बैंक वेरिफिकेशन जैसे कामों के लिए आपको वॉइसमेल या कॉल नहीं करती। अगर ऐसा कुछ आता है तो उसका मतलब साफ है…यह पूरी तरह फर्जी है।
यह स्कैम बहुत स्मार्ट तरीके से बनाया गया है। फ्रॉड करने वाले वॉइसमेल में कहते हैं:
डर पैदा करके ये आगे आपसे प्रेशर बनाकर कराते हैं ये काम-
लिंक खोलना
आपका बैंक अकाउंट मिनटों में खाली!
ऐसे में पीआईबी फैक्ट की चेतावनी जरूरी हो गई है क्योंकि देशभर में ऐसे मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। लोग डर के कारण वॉइसमेल पर तुरंत प्रतिक्रिया दे देते हैं और ठग इसी डर का फायदा उठाते हैं।
आज के डिजिटल दौर में साइबर ठगी पहले से ज्यादा चालाक हो चुकी है। सिर्फ एक वॉइसमेल किसी को भी डराकर जाल में फंसा सकता है। लेकिन सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है। सरकार की चेतावनी साफ है कि “डरें नहीं, समझदारी से काम लें।” अगर आपको भी ऐसा कोई वॉइसमेल आया है, तो याद रखें यह 100% फेक है। आपका बैंक अकाउंट सुरक्षित है, बस आपकी सावधानी जरूरी है।